नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मेघालय में शिलांग के करीब जहां पर राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी, परिवार ने उसी जगह पर पहुंचकर उसकी आत्मा की शांति के लिए पूजन किया। राजा के भाई विपिन रघुवंशी वहां पहुंचे हैं। बुधवार को चेरापूंजी के सोहरा के करीब वेई सैडॉन्ग वाटरफॉल्स में घटनास्थल पर वे पहुंचे और यहां भाई की आत्मा की शांति के लिए संस्कार किया। पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून के लिए शिलांग गए राजा रघुवंशी की लाश 2 जून को मिली थी।
हत्या के आरोप में सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाह और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले उनके साथी शिलांग की जेल में बंद हैं। परिवार ने राजा की आत्मा की शांति के साथ उसे जल्द न्याय मिलने की भी प्रार्थना की।
राजा के भाई इस बाद से दुखी हैं कि उनकी भाई की हत्या में सबूत मिटाने के आरोपियों प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, सिक्युरिटी गार्ड बलवीर और जिस बिल्डिंग में सोनम ठहरी थी उसके मालिक लोकेंद्र तोमर को जमानत मिल गई। विपिन का कहना है कि वे इन तीनों की जमानत कैंसल कराने के लिए वकील के जरिए कोर्ट में अपील करेंगे।
इसके साथ ही एक बार फिर राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम रघुवंशी के नार्को टेस्ट की मांग की है। उनका मानना है कि हत्या के पीछे की सही वजह अब तक सामने नहीं आई है। आखिर क्यों सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई। उधर उन्होंने आरोप लगाया कि अब सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी बहन को जमानत दिलाने की कोशिश में लगा है।
इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई थी। इसके बाद वे हनीमून मनाने के लिए 20 मई को मेघालय के शिलांग पहुंचे थे। यहां 23 मई के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया था। इस दौरान 2 जून को राजा की लाश खाई में मिली थी और उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। इससे साफ हो गया था कि राजा की हत्या की गई है। इसके बाद सोनम की तलाश शुरू हुई थी।
9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली थी। इसके तुरंत बाद ही मेघालय पुलिस ने यह दावा किया था कि सोनम ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। शिलांग पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से राज कुशवाह, उसके साथी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया था, जो अभी शिलांग की जेल में बंद हैं।