नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में साक्ष्य नष्ट करने के आरोपित सिलोम जेम्स ने चौकाने वाला खुलासा किया है। सिलोम ने एक थानेदार (एसआइ) और वकील की सलाह से सोनम व राज का सामान चुराना कबूला है। उसने यह भी बताया कि पांच लाख रुपयों का बंटवारा कर लिया था। ढाई लाख रुपये वकील को फीस के रुप में एडवांस दे दिए थे। जबकि ढाई लाख लोकेंद्र ने रखे थे। सिलोम के हिस्से में गहने आए थे।
महालक्ष्मीनगर निवासी सिलोम जेम्स (ब्रोकर) को शिलांग का विशेष जांच दल (एसआइटी) सोमवार रात फ्लाइट से शिलांग ले गया। इसके पूर्व एसआइटी ने सिलोम के विस्तृत कथन दर्ज किए। सिलोम ने सोनम और राज के रुम से सामान चुराना स्वीकारा और कहा कि उस पर लोकेंद्र तोमर(ठेकेदार) का दबाव था। फ्लैट खाली करने के पूर्व उसने परिचित वकील को घटना बताई तो उसने सामान हटाने की सलाह दी। सिलोम ने जोन-2 के एक थाने में पदस्थ एसआइ से भी इस संबंध में चर्चा की और उसने भी फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया।
सिलोम ने बताया कि उससे वकील ने कहा था कि वह गिरफ्तारी और जेल जाने से बचा लेगा। इसके बदले में ढाई लाख रुपये एडवांस फीस भी ली थी। शेष ढाई लाख रुपये लोकेंद्र ने रख लिए थे। सिलोम के हिस्से में सोने के गहने आए थे। एसआइटी ने सिलोम के कथन तो लिए पर अपराध में संलिप्तत न होने के कारण वकील और एसआइ से पूछताछ नहीं की।
एसआइटी ने सोमवार दोपहर सिलोम की पत्नी सोनाली को भी अपराध शाखा में पूछताछ के लिए बुलाया। सोनाली ने कहा सिलोम लीज पर इमारत लेकर किराये पर देता है। उसके पास करीब सौ रुम है। सिलोम ने लोकेंद्र की हीराबाग स्थित इमारत लीज पर ली थी। इसी इमारत में राज कुशवाह के दोस्त विशाल उर्फ विक्की को 17 हजार रुपये महीने में फ्लैट दिया था। सोनम की गिरफ्तारी की खबर पढ़ कर लोकेंद्र ने सिलोम पर फ्लैट खाली करने का दबाव बनाया। इस फ्लैट की दो चाबियां लोकेंद्र के पास थी।
उसने सिलोम के तीन लाख रुपये (एडवांस राशि) जब्त करने की धमकी दी। यह भी कहा कि तुम लोग इंदौर में नहीं रह पाओगे। सिलोम ने डरकर सोनम और राज के बैग निकाल लिए। एक बैग में गहने और पांच लाख रुपये मिलें। सोनाली ने कहा सिलोम ससुराल (रतलाम) जाता रहता है। वह कब रतलाम गया और गहने छुपा कर आया इसका मुझे अंदाजा नहीं है। पूछताछ और जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर एसआइटी शिलांग रवाना हो गई।
सहकारनगर (केट रोड़) निवासी राजा की हत्या में पुलिस सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की, आकाश, आनंद, सिलोम, लोकेंद्र और बलवीर को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के अलावा सीसीटीवी फुटेज,पिस्टल,चाकू (डाव), गहने, लेपटॉप जब्ती कर केस को मजबूत कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उन्होंने आरोपितों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए है। इकबालिया बयान से पलटने के बाद भी आरोपितों को सजा दिलवाई जा सकती है।
उधर जांच में शामिल अफसरों का दावा है कि सिलोम से ससुराल (रतलाम) से जब्त लेपटॉप की जांच में नए तथ्य मिल सकते है। सोनम ने लेपटाप से ही शिलांग की टिकट बुक की थी। उसकी ब्राउजर हिस्ट्री डिलिट मिली है।