नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग कोर्ट ने सिलोम जेम्स को जमानत दे दी है। सिलोम जेम्स इंदौर का वह प्रॉपर्टी ब्रोकर है, जिसके जरिए विशाल और राज कुशवाह ने एक फ्लैट लिया था। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद भागकर इंदौर आई सोनम रघुवंशी इसी फ्लैट में ठहरी थी। सोनम के गाजीपुर में पकड़े जाने के बाद ब्रोकर सिलोम ने उसका सामान फ्लैट से निकाल लिया था।
इसके बाद उसने जेवर रतलाम में अपने रिश्तेदार के घर भेज दिए थे और बैग को जलाने के बाद कुछ सामान नाले में फेंक दिया था। इंदौर में हत्याकांड की जांच के दौरान शिलांग पुलिस ने ब्रोकर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सोनम का सामान फ्लैट से निकालने की बात कबूल ली थी। इसके बाद उसने वह स्थान बताया जहां बैग जलाया था। इसके साथ ही नाले में फेंका गया सामान भी बरामद करवाया। शिलांग पुलिस उसे लेकर रतलाम भी गई थी। वहां रिश्तेदारों के पास से भी कुछ सामान मिला था।
इस पूरे मामले में सिलोम जेम्स पर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगा था। सिलोम के साथ बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर और गार्ड बलवीर अहिरवार को गिरफ्तार किया गया था, इन दोनों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में उस समय नया मोड़ आ गया था जब सोनम और राज ने पूछताछ में बार-बार यही बताया कि सामान इंदौर में किराए पर लिए गए फ्लैट में ही रखा है। लेकिन जब वहां जांच की गई थी तो कुछ भी नहीं मिला था। ऐसे में शक ब्रोकर सिलोम पर गया, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा राज उगल दिया।