नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर पहुंचने के बाद हुई हत्या की जांच कर रही मेघालय की एसआइटी को एक बैग की तलाश है, जिसमें देशी पिस्टल और पांच लाख रुपये नकद रखे हुए थे। यह पिस्टल राज कुशवाह ने खरीदी थी, क्योंकि शुरुआत में राजा को गोली मारने की साजिश की गई थी, इसलिए राजा ने अपने दोस्तों व सुपारी किलर विशाल उर्फ विक्की, आनंद और आकाश को पिस्टल देकर शिलांग भेजा था।
आरोपितों से पूछताछ में इसका राजफाश होने के बाद एसआइटी में शामिल शिलांग के एसीपी एसएस सांभा और एसआइ करण बैग की तलाश में इंदौर में डेरा डाले हुए हैं, ताकि उस पिस्टल को साक्ष्य के रूप में कब्जे में लिया जा सके। राज कुशवाहा ने कहा कि वह बैग को इंदौर में उस फ्लैट पर ले गया था, जहां राजा की हत्या के बाद सोनम आकर ठहरी थी लेकिन फ्लैट पर पुलिस को वह बैग नहीं मिला।
नतीजतन, शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने सोनम और राज से वीडियो काल करके बैग के बारे में पूछताछ की। राज ने बताया कि वह खुद 31 मई को दोपहर करीब दो बजे बैग लेकर गया था। इसके बाद एसआइटी ने एक कार शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच की।
इसमें राज और उसका एक साथी बैग ले जाते दिखता है फिर भी बैग बरामद न होने से पुलिस को सोनम के लिए इंदौर लौटने पर फ्लैट दिलाने वाले ब्रोकर सिलोम जेम्स पर संदेह गहरा गया है। दरअसील, सिलोम ने ही राज के दोस्त विशाल के नाम से फ्लैट दिया था।
30 मई को सोनम इस फ्लैट में रहने आ गई थी। आठ जून को वह कार से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को रवाना हुई थी। संदेह है विशाल की गिरफ्तारी के बाद सिलोम ने फ्लैट खोला होगा। यहां रखे बैग के बारे में अब पुलिस सिलोम से पूछताछ करेगी।
शवयात्रा से भी पल-पल की जानकारी दे रहा था राज
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद राज कुशवाहा बेखौफ था। वह सोनम के भाई गोविंद के आफिस, कारखाना और सोनम के पास भी जाता था। शिलांग से राजा का शव आने पर राज कुशवाहा सहकार नगर स्थित राजा के घर भी गया था। राज पूरे समय सोनम के पिता देवी सिंह के आसपास ही रहा। उसने देवी सिंह को सहारा दिया और संभालता रहा।
राज इस दौरान राजा के भाई विपिन और सचिन की बातें भी सुन रहा था। राजा की अर्थी के लिए देवी सिंह की तरफ से कपड़ा और फूल भी राज ही लेकर आया था। इस दौरान उसका मोबाइल लगातार चल रहा था। वह बीच-बीच में दूर जाकर बात कर रहा था।
राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने आरोप लगाया है कि सोनम पुलिस को गुमराह कर रही है। ऐसे में उससे विस्तृत पूछताछ की जाए। हत्या के पीछे की 'पूरी सच्चाई' को उजागर करने के लिए मामले में सोनम और चार अन्य आरोपितों को गहन जांच के लिए इंदौर लाया जाना चाहिए। राजा के भाई ने सोनम व उसके परिवार के सदस्यों का नार्को टेस्ट करने की मांग भी की है।
गौरतलब है कि शिलांग की एक अदालत ने सोनम और राज कुशवाह की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ाई है। शनिवार को हिरासत का अंतिम दिन है। ऐसे में मेघालय पुलिस शनिवार को सोनम व राज को कोर्ट में पेश करेगी।