Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में ब्रोकर-ठेकेदार को कोर्ट में पेश करेगी एसआईटी
गोविंद नगर(खारचा)निवासी गोविंद रघुवंशी ने सोनम से मिलने की अनुमति मांगी है। गोविंद अभी तक सोनम को फांसी की सजा ती मांग कर रहा था। एसआईटी को पत्र लिखकर गोविंद ने कहा कि वह एक बार मिलना चाहता है।गोविंद ने सफाई में कहा कि वह राजा की हत्या क्यों की यह जानना चाहता है।
Publish Date: Tue, 01 Jul 2025 10:40:31 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Jul 2025 10:47:48 PM (IST)
राजा रघुवंशी मर्डर केस।HighLights
- पुलिस ने सिलोम,लोकेंद्र और बलवीर को साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
- एसआइटी के मुताबिक तीनों आरोपितों का बुधवार को पुलिस रिमांड समाप्त हो जाएगा।
- गोविंद नगर(खारचा)निवासी गोविंद रघुवंशी ने सोनम से मिलने की अनुमति मांगी है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्या केस में गिरफ्तार ब्रोकर और ठेकेदार को बुधवार को कोर्ट पेश किया जाएगा। आरोपितों पर केस से संबंधित साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है। उधर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने पुलिस को पत्र लिखकर सोनम से मिलने की इच्छा जताई है।
![naidunia_image]()
- सहकार नगर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी हीराबाग कालोनी स्थित लोकेंद्र की इमारत में रुकी थी।
- मूलत:ग्वालियर निवासी लोकेंद्र से महालक्ष्मीनगर निवासी सिलोम जेम्स(ब्रोकर) ने इमारत लीज पर ली थी।
- सोनम और राज की गिरफ्तारी के बाद सिलोम,लोकेंद्र और चाकीदार बलवीर ने रूम से बैग चुरा लिए।एक बैग में आग लगा दी और बाकि छुपा दिए।
- उसमें सोनम व राजा के आभूषण,नकदी व अन्य सामान था।
- पुलिस ने सिलोम,लोकेंद्र और बलवीर को साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
- एसआइटी के मुताबिक तीनों आरोपितों का बुधवार को पुलिस रिमांड समाप्त हो जाएगा।
- गोविंद नगर(खारचा)निवासी गोविंद रघुवंशी ने सोनम से मिलने की अनुमति मांगी है।
- गोविंद अभी तक सोनम को फांसी की सजा की मांग कर रहा था।
- एसआईटी को पत्र लिखकर गोविंद ने कहा कि वह एक बार मिलना चाहता है।
- गोविंद ने सफाई में कहा कि वह राजा की हत्या क्यों की यह जानना चाहता है।