नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली (Raja Raghuvanshi Murder Case)। राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को बड़े ही धूमधाम से हुई थी। सोशल मीडिया पर इनका शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से प्यार और साथ निभाने के वादे करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राजा कहता है कि वह सोनम को हर महीने शॉपिंग कराएगा, चाय बनाकर पिलाएगा और साल में एक बार विदेश घुमाने ले जाएगा। लेकिन जब सोनम से सवाल किया गया कि क्या वह शादी के बाद पति से सवाल नहीं करेगी, तो उसने साफ कहा- 'नहीं! मैं पूछूंगी कहां गए थे, किसके साथ थे, और पार्टी भी नहीं करने दूंगी।' इस पर सब हंस पड़े, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि इसी मुस्कान के पीछे एक खौफनाक प्लान छिपा है।
राजा रघुवंशी और सोनम का एक वीडियो रिसेप्शन का वायरल है जिसमें एंकर ने मजाकिया अंदाज में कुछ सवाल दोनों से किए लेकिन सोनम के जवाब के बाद एंकर ने कहा हंसते हुए कहा "राजा भाई तुम तो गए" #rajaraghuvanshicase #SonamRaghuvanshi pic.twitter.com/BCrZDTYJzQ
— Surabhi🇮🇳 (@surabhi_tiwari_) June 18, 2025
शादी के महज 12 दिन बाद, 23 मई को दोनों मेघालय के चेरापूंजी घूमने गए। यह ट्रिप राजा की जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। आरोप है कि इसी दौरान सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के इशारे पर तीन सुपारी किलरों की मदद से राजा की हत्या करवा दी। 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली। सोनम ने हत्या को लूटपाट का रूप देने के लिए उसका मोबाइल और जेवर गायब कर दिए, लेकिन पुलिस को शक हुआ। कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की मदद से साजिश का पर्दाफाश हुआ। आखिरकार पूछताछ में सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कहानी यहीं नहीं रुकी। राजा के भाई सचिन ने सनसनीखेज दावा किया कि यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि नरबलि थी। उनके अनुसार सोनम और उसके परिवार ने तांत्रिक क्रिया के तहत राजा की बलि दी, ताकि सोनम के पिता की बिगड़ती सेहत में सुधार हो सके। परिवार ने यह भी बताया कि घर की दीवार पर किसी ने उनकी उल्टी फोटो चिपका दी थी – जिसे कुछ लोग तांत्रिक संकेत मानते हैं। अब पुलिस हत्या के साथ-साथ तंत्र-मंत्र के एंगल से भी जांच कर रही है। प्यार और शादी के पीछे छिपी यह साजिश अब देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी है।
इसे भी पढ़ें... Sonam Raghuvanshi Case: परिवार को एक और लड़की के शामिल होने का शक, सोनम के भाई को शिलांग पुलिस ने किया तलब