इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Rajat Jayanti Indore। शुक्रवार को एमजीएम मेडिकल कालेज के एमजीएम अलाइड हेल्थ साइंसेस इंस्टीट्यूट (एमएएचएसआइ) के रजत जयंती कार्यक्रम 'फिजियोनोवा' का शुभारंभ शनिवार को हुआ। आनलाइन वर्चुअल प्लेटफार्म पर हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आइएएस सुमित बोस शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक निदेशक डॉ. डी.के. तनेजा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने संस्था को शुभकामनाएं दीं।
सुमित बोस ने वर्तमान परिस्थितियों में अलाइड हेल्थ साइंस का महत्व बताते हुए कहा कि नेशनल अलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल कमीशन के तहत अलाइड हेल्थ कौंसिल की स्थापना होने से कई मेडिकल प्रोफेशनल्स को लाभ हो रहा है। प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्ववित्त एवं जनभागीदारी द्वारा समाज को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने इस प्रकार के संस्थानों के विकास की उपयोगिता पर जोर दिया जाना चाहिए। इस मौके पर संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा द्वारा संस्था एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये कार्यक्रम के लिए बधाई प्रेषित की।
इस मौके पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. सजय दीक्षित ने कहा कि संस्था माह्सी चिकित्सा महाविघालय का अभिन्न् अंग है एवं कोविड-19 के दौरान संस्था द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। संस्था के प्राचार्य डॉ. रामहरि मीणा ने संस्था की विगत 25 वर्षों की गतिविधियों, लेखा-जोखा एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए संस्था के मुख्य ध्येय एवं उद्देश्य से अवगत कराया। उप निदेशक कम प्रशासकीय अधिकारी हेमंत कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि का अभिवादन कर परिचय करवाया। कोरोना काल में संस्था के समस्त कर्मचारियों एवं संकाय सदस्यो द्वारा की गई राष्ट्रसेवा पर संस्था की डॉ. निकिता शोभित द्वारा विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। वर्चुअल माध्यम से प्रांरभ इस रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आगामी एक साल तक संस्था में अध्ययनरत विघार्थियों द्वारा शैक्षणिक एवं जनहित में अनेक समाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इसी कड़ी में 27 जुलाई को सैनिक एवं उनके परिजन के लिए कारगिल विजय दिवस के अवसर पर संस्थापक निदेशक डा. डी.के. तनेजा, प्राचार्य डा. रामहरि मीणा के मार्गदर्शन एवं हेमंत कुमार शुक्ला उप निदेशक कम प्रशासकीय अधिकारी के संयोजन से आर्मी वार कालेज महूममें फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में सैनिकों एवं उनके परिजनो की फिजियोथेरेपी संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर लगभग 200 सैनिक एवं उनके परिवारजन लाभन्वित हुए। संस्था से डा. प्रियांशु जोशी, डा. स्नेहा जोशी, डा. नीरज सिंह एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता कर फिजियोथेरेपी सेवाएंं प्रदान की गई। कार्यक्रम में लगभग 2500 विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन लिंक एवं युट्यूब चैनल के माध्यम से देश एवं विदेशों से सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डा. स्नेहा जोशी ने किया। आभार डा. मयूरी शर्मा ने माना।