Summer Special Train: ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल चला रहा स्पेशल ट्रेन
Summer Special Train: उधाना-भगत की कोठी के मध्य चलेगी साप्ताहिक ट्रेन। रतलाम मंडल के कई स्टेशनों के यात्रियों को होगा फायदा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 12 Apr 2023 01:39:04 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Apr 2023 01:39:04 PM (IST)

Summer Special Train: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा अतिरिक्त ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। 15 अप्रैल से रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर ठहराव के साथ उधना से भगत की कोठी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरों का संचालन स्पेशल किराए के साथ करेगी। स्पेशल ट्रेन उधना से प्रत्येक शनिवार को और भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 09093 उधना-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 24 जून तक उधना से प्रति शनिवार को दोपहर 1. 30 बजे रवाना होगी। जो रतलाम रात 8.20 बजे, मंदसौर रात 9.33 बजे होते हुए रविवार को सुबह 930 बजे भगत की कोठी पहुचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09094 भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 16 अप्रैल से 25 जून तक भगत की कोठी से प्रति रविवार को दोपहर 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, मंदसौर एवं रतलाम होते हुए सोमवार को सुबह सात बजे उधना पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, पाली एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
निरस्त हुई भुज-शालिमार एक्सप्रेस
रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालिमार-भुज एक्सप्रेस आठ अप्रैल को शालिमार से निरस्त हो गई। इससे पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालिमार साप्ताहिक एक्सप्रेस भी निरस्त हो गई। यह ट्रेन 11 अप्रैल को भुज से चलनी थी, लेकिन रेक की उपलब्धता नहीं हो पाई।