नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: शहर के चौराहों पर कई वाहन चालक अक्सर ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट चालू होने पर चौराहा पार कर जाते हैं। वाहन चालक ऐसा एक बार नहीं 15 से 21 बार तक नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। इस तरह ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले इंदौर में 31 वाहनों का परिवहन विभाग द्वारा पंजीयन निरस्त किया जाएगा।
विभागन द्वारा वाहन मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा शहर में लगातार यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। गौरतलब है कि कलेक्टर पिछले दिनों आइटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की समीक्षा बैठक में 10 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के पंजीयन निरस्त करने के निर्देश दिए थे।
उसी संबंध में परिवहन विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले 31 वाहना मालिकों को चिन्हित कर पंजीयन निरस्त के लिए नोटिस भेजे गए है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी के माध्यम से आरटीओ को 31 ऐसे वाहनों की सूची प्राप्त हुई है, जिन पर 10 से अधिक बार रेड लाइट जम्प या अन्य प्रकार के गंभीर यातायात उल्लंघन के प्रकरण दर्ज हैं।
इन सभी वाहन स्वामियों को आरटीओ द्वारा नोटिस जारी कर सात दिवस में जवाब मांगा गया है। यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो पहले पंजीयन निलंबित और उसके बाद निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।