Indore News: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर रिपोर्टर ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
प्रादेशिक न्यूज चैनल के रिपोर्टर की मौत के मामले में एक युवती का नाम सामने आया है। उस पर युवक को धमकाने और ब्लैकमेल करने का शक गहरा रहा है। पुलिस कॉल डिटेल निकाल कर जांच में जुट गई है। रिपोर्टर से उसकी प्रयागराज में दोस्ती हुई थी और शादी की चर्चा भी चल रही थी।
Publish Date: Wed, 09 Jul 2025 09:52:50 PM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Jul 2025 09:52:50 PM (IST)
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर रिपोर्टर ने की आत्महत्यानईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। प्रादेशिक न्यूज चैनल के रिपोर्टर की मौत के मामले में एक युवती का नाम सामने आया है। उस पर युवक को धमकाने और ब्लैकमेल करने का शक गहरा रहा है। पुलिस कॉल डिटेल निकाल कर जांच में जुट गई है। रिपोर्टर से उसकी प्रयागराज में दोस्ती हुई थी और शादी की चर्चा भी चल रही थी। समर्थ सिटी (गांधीनगर) निवासी 35 वर्षीय विकास सोलंकी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह एक न्यूज चैनल में रिपोर्टिंग करता था।
युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया
पुलिस पति-पत्नी का विवाद बता रही थी। बुधवार को घटना में नया मोड़ आ गया। विकास के परिचितों ने दावा किया कि उसको लखनऊ में रहने वाली एक युवती धमका रही थी। उससे प्रयागराज कुंभ के दौरान विकास की दोस्ती हुई थी। दोनों चैटिंग और वीडियो कॉलिंग करते थे। युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया था। बैंक में नौकरी करने वाली यह युवती पति से अलग रहती है। विकास की पत्नी भी मायके रहने चली गई थी। टीआइ अनिल यादव के मुताबिक परिवार बयान देने की स्थिति में नहीं है। विकास के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। उसकी पत्नी भी बीमार हो गई है।
छात्रा की मौत में प्रेमी पर प्रकरण दर्ज
19 वर्षीय कमला थावरिया की मौत के मामले में आजाद नगर पुलिस ने उसके प्रेमी राहुल अजनार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। कोहीनूर कॉलोनी में रहने वाली कमला ने 2 अगस्त को फांसी लगाई थी। वह फार्मा की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार राहुल से छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अचानक उसने दूरी बना ली और कमला ने फांसी लगा ली।