AIBE Results: नामांकन प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद अखिल भारतीय बार परीक्षा-17 के परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित
AIBE Results: 25 मई तक नामांकन प्रमाण पत्र अपलोड करने वालों के परीक्षा परिणाम 30 मई 2023 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 21 May 2023 08:11:25 AM (IST)
Updated Date: Sun, 21 May 2023 08:11:25 AM (IST)

AIBE Results: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नामांकन प्रमाण पत्र अपलोड़ करने के बाद आखिर अखिल भारतीय बार परीक्षा-17 के परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। इन परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के आगे लंबित लिखा हुआ आ रहा था। इसके चलते ये परीक्षार्थी परेशान थे।
इंदौर अभिभाषक संघ अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि बार कौंसिल आफ इंडिया द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बार परीक्षा 17 के परिणाण घोषत होने के बाद भी कई परीक्षार्थियों के नाम के आगे परिणाम लंबित लिखा हुआ आ रहा था। इन परीक्षार्थियों ने परीक्षा में नामांकन प्रमाण पत्र या तो अपलोड नहीं किए थे या गलत अपलोड कर दिए थे।
ऐसे में बार कौंसिल ने परीक्षार्थियों को नामांकन प्रमाण पत्र दोबारा अपलोड़ करने की सुविधा दी थी। जिन्होंने नामांकन प्रमाण पत्र 15 मई 2023 तक अपलोड कर दिया था, उनके परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गए। जिन परीक्षार्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपने नामांकन प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किए हैं, वे इसे 25 मई तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें।
25 मई तक नामांकन प्रमाण पत्र अपलोड करने वालों के परीक्षा परिणाम 30 मई 2023 तक घोषित कर दिए जाएंगे। इस वर्ष इस परीक्षा में लगभग एक लाख सत्तर हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हजारों परीक्षार्थियों ने पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान नामांकन प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किया था। परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए बार कौंसिल की हेल्पलाइन पर बात भी कर सकते हैं।
कोरोना काल में अटक गई थी परीक्षा
बार कौंसिल इस परीक्षा को वर्ष में दो बार आयोजित करता है लेकिन कोरोना की वजह से लंबे समय तक यह परीक्षा नहीं हो सकी थी। स्थानीय अभिभाषक संघ अस्थाई सनद तो जारी करता है लेकिन स्थाई सनद इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही जारी होती है। कुछ वर्ष पहले तक इस परीक्षा के लिए प्रदेश में इक्का-दुक्का सेंटर थे लेकिन बाद में इंदौर को भी परीक्षा सेंटर बना दिया गया।