Road construction Indore: फोर लेन और सिक्स लेन के फेर में फंसी भंवरकुआं-तेजाजी नगर सड़क
Road construction Indore: सड़क निर्माण के लिए नेशनल हाईवेज अथारिटी आफ इंडिया 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि नगर निगम को देगी।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 09:45:07 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 09:45:07 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Road construction Indore। भंवरकुआं चौराहे से बायपास के तेजाजी नगर के बीच बनने वाली सड़क को लेकर नया झगड़ा शुरू हो गया है। नगर निगम फिलहाल सीमित फंड की उपलब्धता के कारण इसे फिलहाल फोर लेन चौड़ा बनाना चाहता है, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि सड़क को सिक्स लेन चौड़ा बनाने की मांग कर रहे हैं।
इसी उलझन को दूर करने के लिए मंगलवार को नगर निगम अफसरों और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक होगी। इसमें सांसद शंकर लालवानी, आइडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा और निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अलावा नगर निगम के इंजीनियर शामिल होंगे। वर्मा चाहते हैं कि पूरी सड़क सिक्स लेन ही बने। फोर लेन सड़क वर्तमान ट्रैफिक दबाव के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। इससे सड़क चौड़ाीकरण का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। बैठक में वे इसी विषय को उठाएंगे और सांसद-निगमायुक्त से आग्रह करेंगे कि तेजाजी नगर सड़कको सिक्स लेन के हिसाब से ही चौड़ा किया जाए।
अतिक्रमण होने का खतरा
वर्मा का यह भी तर्क है कि यदि अभी सड़क को फोर लेन चौड़ा बनाया गया, तो आने वाले कुछ साल में फिर दोनों तरफ स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण हो जाएंगे। इससे भविष्य में उन्हें हटाकर दोबारा कसरत करनी पड़ेगी।
नगर निगम पूरा कर चुका है सर्वे
नगर निगम सड़क का सर्वे पूरा कर चुका है। इसमें चौड़ीकरण से पहले 400 से ज्यादा पेड़ हटाने की बात कही गई है। इसके अलावा 150 से ज्यादा बाधक निर्माण भी चौड़ीकरण के लिए हटाने पड़ेंगे। हालांकि, इनमें बड़े निर्माण बहुत कम हैं और ज्यादातर निर्माण शेड, ओटले, बाउंड्रीवाल जैसे ही हैं। सड़क निर्माण के लिए नेशनल हाईवेज अथारिटी आफ इंडिया 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि नगर निगम को देगी।