इंदौर में लुटेरी दुल्हन गैंग से जुड़ी लड़की का 'कांड', हिंदू बनकर युवक से की शादी, सामान लेकर फरार
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में लुटेरी दुल्हन गिरोह से जुड़ी एक मुस्लिम युवती ने हिंदू बनकर युवक को चूना लगा दिया। उसने पहले लड़के से शादी की और बाद में उसका कीमती सामान लेकर फरार हो गई। गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद पता चला निकिता का असली नाम नाजीया है। वह शादीशुदा है और उसका छह साल का बेटा भी है।
Publish Date: Wed, 30 Jul 2025 09:45:22 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jul 2025 09:45:21 PM (IST)
इंदौर में लुटेरी दुल्हन गैंग से जुड़ी लड़की का कांड (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर: लुटेरी दुल्हन गिरोह से जुड़ी एक मुस्लिम युवती ने हिंदू बनकर युवक को ठग लिया। लाखों रुपये लेकर शादी की और सामान समेट कर फरार हो गई। गिरोह से जुड़ी एक युवती ने गंभीर प्रकरण में फंसाने की धमकी दी है।
पुलिस के मुताबिक हिंगोनिया खुर्द जम्बुड़ी हप्सी निवासी युवक ने शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी निकिता नामक युवती से शादी हुई थी। 16 जुलाई को वह खरीदारी के बहाने बाजार गई और फरार हो गई। निकिता घर से कीमती सामान भी ले गई।
निकिता निकली नाजीया, छह साल का बेटा भी है
गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद पता चला निकिता का असली नाम नाजीया है। वह शादीशुदा है और उसका छह साल का बेटा भी है। पीड़ित के मुताबिक नाजीया से कोमल और नेहा नामक युवती ने मिलवाया था। उसने अविवाहित बता कर शादी करवा दी। इसके बदले उसको तीन लाख रुपये देने पड़े।
हिंदू युवती से शौषण, लव जिहाद और दुष्कर्म का केस दर्ज
आजाद नगर पुलिस ने हिंदू युवती से शौषण करने के आरोपी जिशान साजिद पठान पर दुष्कर्म और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिशान को मंगलवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था। टीआई तिलक करोले के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता से अभिषेक ठाकुर बनकर दोस्ती की और शारीरिक संबंध बनाए। आरोपित ने पीड़िता को मतांतरण के लिए भी धमकाया था।