इदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। क्षत्रिय मराठा सोशल ग्रुप का 21वां अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन रविवार को आनलाइन आयोजित किया गया। इसमें तकनीक का सहारा लेकर देश-विदेश के 500 युवक-युवती प्रत्याशियों ने अपना परिचय दिया। प्रत्याशियों ने अपनी शिक्षा, पारिवारिक स्थिति, व्यापार, नौकरी आदि की जानकारी साझा की। शाम ढलने तक 60 रिश्ते चर्चा के अंतिम दौर में पहुंचे।
सम्मेलन की शुरुआत में महामंडलेश्वर दादू महाराज और डा. आरआर भोसले ने संबोधित किया। उन्होंने सम्मेलन का महत्व बताते हुए कहा कि सम्मेलन आज की आवश्यकता है लेकिन कोरोना एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। ऐसे में तकनीक का सहारा लेकर परिचय सम्मेलन कराना सराहनीय पहल है। अध्यक्ष गिरीश चव्हाण ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेशों में उच्च पदों पर आसीन प्रत्याशियों ने परिचय दिया। इस मंच के माध्यम से अनेक रिश्ते तय हो चुके हैं। समापन तिल गुड़ घ्या आणि गोड़-गोड़ बोला कहकर किया गया।
दिगंबर जैन समाज : 275 ने दिया परिचय, 30 रिश्ते तय - दिगंबर जैन परवार सभा द्वारा आयोजित दो दिनी अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का समापन अंजनी नगर स्थित चंद्रप्रभु मांगलिक भवन में हुआ। इसमें 275 प्रत्याशियों ने परिचय दिया और 30 रिश्ते तय हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र के समक्ष अशोक जैन, मनोज मोदी व कैलाशचंद जैन ने दीप प्रज्वलन कर की। अतिथि स्वागत विनय चौधरी एवं चित्र अनावरण विपुल सिंघई ने किया। इस मौके पर सतीश जैन, अरविंद जैन, अभय जैन, संतोष जैन, सुधीर जैन, अंजलि जैन आदि उपस्थित थे। आभार प्रमुख संयोजक गौतम जैन ने माना।
राजपूत समाज : राजपूत परिषद द्वारा आनलाइन परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर चिमनबाग स्थित स्काउट ग्राउंड पर पदाधिकारी एकत्रित हुए और प्रत्याशियों ने आनलाइन परिचय दिया। सम्मेलन की शुरुआत अध्यात्म, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने में आनलाइन परिचय सम्मेलन सहायक है। इस मौके पर विशेष अतिथि गोलू शुक्ला ने कहा कि आनलाइन सम्मेलन राजपूत समाज की अच्छी पहल है। इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवती परिचय पर आधारित स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया।