Success Story: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने प्लेसमेंट को लेकर अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बीच सत्र में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइआइपीएस) से इंटीग्रेटड एमटेक करने वाले इंदौर निवासी साहिल अली को एक करोड़ 13 लाख रुपये पैकेज का प्रस्ताव मिला है, जो पिछले सत्र में इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (आइईटी) बीटेक की छात्रा रीति नेमा को मिले 56 लाख के प्रस्ताव से दोगुना है। अभी तक विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में पढ़ने वाले 979 विद्यार्थियों को भारतीय-विदेशी और मल्टी नेशनल कंपनियों से नौकरियों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। खास बात यह है कि अभी तक प्रदेश के किसी भी राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को इतना बड़ा पैकेज नहीं मिला है।

साहिल को प्लेसमेंट गतिविधि के दौरान दो कंपनियों ने चुना है। एम्सटर्डम (नीदरलैंड्स) की कंपनी ने जहां एक करोड़ 13 लाख के सालना वेतन की नौकरी का प्रस्ताव दिया है, जबकि बेंगलुरु की एक अन्य कंपनी से भी साहिल को नौकरी का प्रस्ताव आया है। कंपनी ने सालाना वेतन 46 लाख रुपये तय किया है। दूसरा सबसे बड़ा नौकरी का प्रस्ताव भी साहिल को मिला है। साहिल ने कहा कि वह नीदरलैंड्स की कंपनी में नौकरी करेगा। कंपनी को ई-मेल पर सहमति दे दी है। 1 फरवरी को ज्वाइन करना है। साहिल के पिता आदिल अली लोहा व्यापारी हैं और मां नाजनीन गृहिणी हैं।

पहले से तैयारी शुरू की

एमटेक का पहला वर्ष होते ही प्लेसमेंट को लेकर तैयारी करने लगा। शिक्षकों से समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा। उनसे मैं आनलाइन इंटरव्यू क्लीयर करने के बारे में जानकारी प्राप्त करता था। दो से तीन राउंड के बाद कंपनी ने मेरा चयन किया है। - साहिल अली, इंदौर

101 कंपनियां, 1380 प्रस्ताव

प्लेसमेंट के आंकड़े शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने सार्वजनिक कर दिए। कुलपति डा. रेणु जैन ने बताया कि प्रमुख विभागों के 979 छात्र-छात्राओं को कंपनी ने नौकरी के लिए चुना है। कुछ विद्यार्थियों के पास दो से तीन कंपनियों में नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। 101 कंपनियों ने कुल 1380 नौकरियों के प्रस्ताव विद्यार्थियों को दिए हैं। वे बताती हैं कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा, गुड़गांव में अधिकांश विद्यार्थियों को नौकरी मिली हैं।

औसत वेतन में भी वृद्धि

बीते सत्र की तुलना में इस बार औसत वेतन में भी वृद्धि हुई है। पिछले साल कई विद्यार्थियों को चार लाख का पैकेज भी मिला है। इस बार औसत वेतन में करीब एक लाख 80 हजार का इजाफा हुआ है। आइआइपीएस, आइईटी और आइएमएस के अधिकांश विद्यार्थियों को 5 लाख 80 हजार रुपये की नौकरी के अवसर प्राप्त हुए हैं। कुलपति डा. रेणु जैन का कहना है कि अभी कई विभागों में प्लेसमेंट होना बाकी है, जो अप्रैल-मई तक चलेंगे। आइआइपीएस के डायरेक्टर डा. बीके त्रिपाठी और प्लेसमेंट अधिकारी नितिन नागर का कहना है आइआइपीएस में यह अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट रहा है। अभी मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए 20 से 30 कंपनियां आना बाकी हैं।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp
 
google News
google News