डिजिटल डेस्क, इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के मोबाइल से मिले डिटेल में एक नए शख्स संजय वर्मा का नाम सामने आया था। सोनम रघुवंशी इससे घंटों बात करती थी। उसने संजय वर्मा के नाम से मोबाइल में सेव नंबर पर तीन हफ्ते में 234 बार बात की थी। इसके बाद यह सवाल उठने लगे थे कि आखिर यह कौन है।
जानकारी के मुताबिक इस बात का खुलासा खुद सोनम रघुवंशी ने पूछताछ के दौरान कर दिया है। उसने बताया कि मोबाइल में जो नंबर संजय वर्मा के नाम से सेव है, वह कोई और नहीं राज कुशवाह है। सोनम अपने और राज के बीच होने वाली बातों को छिपाने के लिए दूसरे नंबर से उससे बात किया करती थी।
गौरतलब है कि सोनम ने एक मार्च से 8 अप्रैल के बीच संजय वर्मा के नाम से सेव नंबर पर कई बार कॉलिंग की। इस दौरान इनके बीच घंटों बातें होने की जानकारी सामने आई है। कभी-कभी को कॉल रात में 12 बजे के बाद शुरू होकर 2 बजे तक खत्म हुआ। राजा रघुवंशी के मर्डर के बाद से यह नंबर बंद हो गया था।
माना जा रहा है कि सोनम और राज कुशवाह के बीच हत्या की प्लानिंग इसी फोन पर बात करते हुए हुई होगी। आरोपियों ने राजा की हत्या के लिए अलग से सिम खरीदी थी, जो मर्डर के बाद बंद कर फेंक दी थी।
इंदौर पहुंची मेघालय पुलिस की एसआईटी उन सभी स्थानों की जांच कर रही है, जिसका संबंध राजा, सोनम और राज से है। एसआईटी ने सोनम रघुवंशी के घर पहुंचकर भी पूछताछ की, इस दौरान वहां उसका भाई गोविंद भी मौजूद रहा।