नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। साड़ी व्यवसायी पर हमला कर दिया और रहवासियों को धमकाया। आरोपितों ने दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली। आरोपित धमका कर एक स्कूटर लेकर फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रहवासी एकत्र होकर थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। घटना गुरुवार रात नादिया नगर की है।
नेहरूनगर निवासी ऋषि पुत्र विनोद रजक ने आरोपित विवेक पाराशर निवासी नादिया नगर, हिरेश पाराशर,अश्विन पाल और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। मूलत:गांधी वार्ड(बीना) निवासी ऋषि रजक साड़ी का व्यवसाय करता है। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात वह दोस्त बिट्टू पंवार,काबू टिकलिया के साथ महाबलेश्वर उद्यान के समीप खड़ा था। आरोपित विवेक साथियों के साथ आया और उससे आदी की जानकारी पूछी।
आरोपितों ने ऋषि पर हमला कर दिया। चाकू से पीठ और पैर में वार कर दिया। बाकू का स्कूटर और बिट्टू की बाइक में तोड़फोड़ कर दी। आरोपितों ने धमकाया और ऋषि का स्कूटर(एमपी 09डीबी 5822) लेकर भाग गए। इस घटना से आक्रोशित रहवासी थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कहासुनी के बाद महिला के घर में तोड़फोड़ बाणगंगा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद आरोपितों ने महिला के घर में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी निर्मला अशोक कौशल निवासी शीतल नगर ने आरोपित तनिष वर्मा निवासी राधाकृष्ण नगर,मोनू मराठा निवासी राजाबाग कालोनी और जतिन बनिया निवासी कुशवाह नगर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है।