Indore News: इंदौर में 19 जून के पहले नहीं खुलेंगे स्कूल, कलेक्टर ने दिए आदेश
Indore News: कलेक्टर ने सभी स्कूल संचालकों व अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालने करने के निर्देश दिए हैं।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 11 Jun 2023 02:33:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Jun 2023 07:05:38 AM (IST)
Indore News इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तेज गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इंदौर जिले में सभी शासकीय एवं निजी स्कूल 18 जून तक नहीं लगेंगे। इसमें एमपी, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित सभी प्रकार के स्कूल शामिल रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर इलैया राजा टी ने आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि 19 जून से पहले स्कूल संचालित नहीं होंगे। देखा गया है कि अधिक गर्मी होने से कई स्कूलों में बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। बस, वैन या दो पहिया वाहनों से स्कूल आने-जाने में भी बच्चों को मुश्किल आ रही है। कई बच्चे लू के शिकार हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आठ दिन तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
इंदौर कलेक्टर ने सभी स्कूल संचालकों व अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालने करने के निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि प्रदेश में इस समय लगभग सभी जगह गर्मी के तीखे तेवर हैं। इसे देखते हुए भोपाल में भी कलेक्टर ने स्कूल खोलने की तारीख आगे बढ़ा दी है।