Murder In Indore: इंदौर में कुछ ही घंटों के भीतर दूसरी हत्या, दोस्त की हत्या कर स्कूटर से फेंकी लाश
Murder In Indore: शहर में हत्या की दूसरी घटना हुई है। दोनों ने शराब खरीदी और सुखलिया स्थित अमित के घर में शराब पीने बैठ गए। नशे में कहासुनी हो गई और अ ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 17 Dec 2022 11:00:58 AM (IST)Updated Date: Sat, 17 Dec 2022 01:35:55 PM (IST)

Murder In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। हीरानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित लाश फेंककर आ गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लाश बरामद कर ली है। शहर में कुछ ही घंटों के अंतराल में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है।
टीआइ दिलीप पुरी के मुताबिक घटना रात करीब डेढ़ बजे सुखलिया की है। मूलत: ग्वालियर निवासी आशीष पुत्र विमलेंद्र तिवारी कालिंदी गोल्ड (बाणगंगा) सिटी में रहता था। वह एमवाय अस्पताल के सामने स्थित लैब में काम करता था। शराब और गांजा का नशा करने लगा था। शुक्रवार रात आशीष भोपाल से आया और दोस्त अमित उर्फ कालू को काल कर कहा कि शराब पिएंगे। दोनों ने शराब खरीदी और सुखलिया स्थित अमित के घर में शराब पीने बैठ गए। नशे में कहासुनी हो गई और अमित ने आशीष पर लोहे की राड से हमला कर दिया।
स्कूटर से फेंकी लाश, पिता और भाई ने खोला राज
हत्या के बाद अमित लाश लेकर जा रहा था। उसके पिता राजेंद्र और बड़े भाई ने देख लिया। उसे फटकार लगाई और दोनों पिता-पुत्र थाने पहुंच गए। जब तक अमित स्कूटर पर लाश रख कर सत्यम विहार कालोनी में फैंक कर घर में छुप गया। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची और अमित को पकड़ लिया। सख्ती में अमित टूटड गया और लाश कहां फैंकी यह भी बता दिया। पुलिस ने लाश बरामद की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। टीआइ के मुताबिक अमित पर चोरी के कईं केस दर्ज है।
तीन घंटे में दूसरी हत्या
शहर में हत्या की दूसरी घटना हुई है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित नया बसेरा में इवेंट कंपनी के संचालक तुषार संगर की गैंग आदिल, गोलू सहित अन्य ने चाकू मारकर हत्या की थी। तीन घंटे बाद हीरानगर में आशीष की हत्या हो गई।