Til ke Fayde: तिल का सेवन कई बीमारियों से है बचाता
Sesame Seeds Benefits: काले तिलों को अधिक महत्वपूर्ण एवं शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 10:07:57 AM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Jan 2024 01:32:31 PM (IST)
तिल का सेवन कई बीमारियों से है बचाताTil ke Fayde: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आयुर्वेद में तिल का काफी महत्व है। सर्दियों के मौसम में जो सबसे अधिक च्यवनप्राश खाया जाता है, उसमें विशेष रूप से तिल्ली के तेल का प्रयोग किया जाता है। आयुर्वेद में जितनी भी दवाइयां बनाई जाती हैं उनमें तिल्ली के तेल का भी प्रयोग किया जाता है। तिल्ली मुख्य तीन प्रकार की होती है श्वेत, कृष्ण एवं लाल। काले तिलों को अधिक महत्वपूर्ण एवं शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है।
आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. अखलेश भार्गव के अनुसार,
संक्रांति के अवसर पर जब तापमान में कमी आ जाती है, तो इसके लड्डुओं का प्रयोग पूरे भारतवर्ष में किया जाता है। क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है। तिल प्रकृति से तीखी, मधुर, भारी, स्वादिष्ट, स्निग्ध, गर्म तासीर की, कफ तथा पित्त को कम करने वाली, बलदायक, बालों के लिए हितकारी, स्पर्श में शीतल, त्वचा के लिए लाभकारी, घाव भरने में लाभकारी, दांतों को उत्तम करने वाली होती है।
बालों के लिए भी फायदेमंद है तिल
बालों का झड़ना, असमय सफेद बाल होना, गंजापन, रूसी की समस्या आदि ऐसी समस्याएं हैं, जिससे अधिकांश लोग परेशान रहते हैं।
तिल के तेल का इस्तेमाल इन बीमारियों में बहुत फायदेमंद साबित होता है। काले तिलों का काढ़ा बनाकर उनसे आंखें धोने पर नेत्र की बीमारियों में फायदा मिलता है, तिल को पानी में पीसकर सिर पर लगाने से सिर दर्द कम होता है, प्रतिदिन तिल को चबा-चबा कर खाने से दांत मजबूत होते हैं। यदि किसी को सूखी खांसी आती है तो मिश्री के साथ तिल का प्रयोग करने पर उसमें फायदा मिलता है।