Indore Lok Sabha Election 2024: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मतदाताओं ने कांग्रेस की नकारात्मकता को नकार दिया है। कांग्रेस ने मतदाताओं से नोटा का बटन दबाने की अपील की थी। इसके लिए उसने शहरभर में पोस्टर लगाए, अभियान भी चलाया, बावजूद इसके सिर्फ दो लाख मतदाताओं ने नोटा दबाया। वर्ष 2019 में कांग्रेस को इंदौर लोकसभा सीट पर जितने मत मिले थे, उससे आधे भी नोटा अगर पार्टी नहीं ला पाई है तो स्पष्ट है कि उसका जनाधार खत्म हो गया है।
यह बात इंदौर लोकसभा सीट पर पौने 12 लाख मतों से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने नईदुनिया से चर्चा में कही। अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को देते हुए उन्होंने कहा कि यह इंदौर की जनता की जीत है। लालवानी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान से हटने के बावजूद हमने चुनाव को गंभीरता से लड़ा।
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव प्रचार किया। हमने बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान दिया, संगठन की नियमित बैठकें हुईं और इसका असर है कि हम इतनी बड़ी जीत दर्ज कर सके। भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए लालवानी ने कहा कि जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन्हें आगामी दो वर्ष में पूरा करना मेरा लक्ष्य है।
लालवानी ने कहा कि इंदौर तेजी से विकसित होता हुआ शहर है। यहां यातायात, पर्यावरण, रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर बहुत काम करने की आवश्यकता है। ये चारों क्षेत्र मेरी प्राथमिकता में रहेंगे।
नई भूमिका को लेकर कहा कि मैं एक कार्यकर्ता के रूप में ही जनसेवा करते रहना चाहता हूं। वर्ष 2019 में भाजपा को 10 लाख 86 लाख मत मिले थे। अब 12 लाख से अधिक मत मिले हैं। इसका अर्थ है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में विश्वास जताया है। भाजपा पर विश्वास जताया है।