नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Shark Tank। स्टार्टअप की दुनिया में शहर के युवा स्टार्टअप बेहतर कार्य कर रहे हैं। उपभोक्ता की जरूरत और उसकी पूर्ति के लिए नए विचारों के साथ कार्य करने की ललक रंग लाने लगी है। शहर के युवा अब अपने स्टार्टअप को लेकर शार्क टैंक जैसे मंच तक पहुंच रहे हैं। टेलीविजन शो शार्क टैंक के सीजन-3 में इंदौर के मोहित जैन, अंकित भंवर और अंशुमान तिवारी अपने स्टार्टअप की जानकारी लेकर पहुंचे और इसका उन्हें प्रतिसाद भी मिल रहा है।
शो में शार्क्स ने उनके विचारों को काफी पसंद किया और बिजनेस के प्रारूप को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव भी दिए। मोहित, अंकित और अंशुमान ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आइईटी से इंजीनियरिंग की है। पढ़ाई पूरी कर तीनों प्रथक-प्रथक व्यापार कर रहे थे। एक दिन चर्चा के दौरान तीनों की सहमति इस बात के लिए बनी की पुरुषों के अंतरवस्त्रों को और भी आरामदायक बनाने की आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने इस पर शोध शुरू किया लेकिन कोरोना महामारी के कारण उस पर अल्पविराम लग गया।
यह तीनों ऐसे अंतरवस्त्र तैयार करना चाहते थे जिससे खुजली, पसीना और त्वचा से संबंधित परेशानी न हो। इसके अलावा उन्होंने अंतरवस्त्र की फिटिंग पर भी ध्यान दिया। चूंकि इस इन तीनों युवाओं की उम्मीद पर खरे उतरने वाले इस तरह के अंतरवस्त्र उस वक्त भारत के बाजार में उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उत्पाद पर शोध करने के लिए विदेश से उत्पाद मंगाए और उन्हें उपयोग करके देखा। जो उत्पाद उन्हें सबसे बेहतर लगे उनके कपड़े और डिजाइन पर अध्ययन कर उसके अनुरूप अपना उत्पाद तैयार किया। पहली बार में तैयार उत्पाद लोगों को नमूने के रूप में दिए और उनसे प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर सुधार कार्य कर दोबारा उत्पाद बाजार में उतारे।