श्री महालक्ष्मी नगर रसीदधारकों ने एडीएम को सौंपा पुरातन मूल नक्शा
रसीद धारकों ने अपर कलेक्टर को विभिन्न सेक्टरों को दर्शाने वाला मूल नक्शा सौंपते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 06 Jul 2021 12:05:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Jul 2021 12:05:07 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। श्री देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था द्वारा काटी गई श्री महालक्ष्मी नगर के रसीद धारकों ने अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर से मुलाकात कर उन्हें सभी सेक्टर का मूल नक्शा सौंपा। दरअसल, प्रशासन के पास मौजूद नक्शे में सिर्फ ए, बी, सी, डी सेक्टर ही दर्शाए गए हैं जबकि वास्तविकता में वहां पर ई एवं एफ सेक्टर भी मौजूद है। रसीद धारकों ने अपर कलेक्टर को सभी ए, बी ,सी ,डी ,ई ,एफ सेक्टरों को दर्शाने वाला मूल नक्शा सौंपते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
रसीद धारक पंकज जायसवाल और हंसराज शर्मा ने एडीएम से मांग की कि समिति सभी सदस्यों की सूची तैयार करें। चाहे वह रसीद धारक हो अथवा रजिस्ट्री धारक। इस सूची का सार्वजनिक प्रकाशन भी करें। बेड़ेकर ने उनकी इस मांग को उचित ठहराते हुए इस बाबत जल्द ही आदेश जारी करने पर सहमति जताई। साथ ही उन्होंने उक्त प्रकाशन के बाद एक महीने का समय भी दिए जाने का आश्वासन दिया कि सूची प्रकाशन में कोई संशोधन अथवा आपत्ति हो तो सदस्य उसे दुरुस्त करा सकेंगे। इसके अलावा संस्था के पास वर्तमान स्थिति में कुल कितनी जमीन उपलब्ध है एवं कितने प्लाट आवंटित हो चुके हैं। उसकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की। कुछ सदस्यों का कहना था कि यदि प्लाटों की संख्या सदस्यों की संख्या के हिसाब से कम पड़े तो वहां पर हाई राइज बिल्डिंग बनाकर सभी सदस्यों को उनका हक प्रदान किया जा सकता है, सभी लोग निर्माण लागत चुकाने को सहर्ष तैयार हैं।