इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Trains From Indore। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर से चलने वाली छह स्पेशल गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल के इंदौर एवं डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर एवं मंडल के अन्य स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 6 जोडी़ स्पेशल गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- गाडी़ संख्या 02944 इंदौर दौंड स्पेशल एक्सप्रेस में 08 मार्च से 13 मार्च, 2021 तक तथा गाडी़ संख्या 02943 दौंड इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 09 मार्च से 13 मार्च, 2021 तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाडी़ संख्या 09307 इंदौर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस में 11 मार्च को तथा गाडी़ संख्या 09308 चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 12 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाडी़ संख्या 09241 इंदौर उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 08 मार्च, 2021 को तथा गाडी़ संख्या 09242 उधमपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 10 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाडी़ संख्या 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस में 09 मार्च एवं 12 मार्च को तथा गाडी़ संख्या 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में 11 मार्च एवं 14 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाडी़ संख्या 09305 डॉ. आंबेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस में 11 मार्च को तथा गाडी़ संख्या 09306 कामाख्या डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस में 14 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
ये ट्रेन रहेगी निरस्त
- उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो गाड़ियां निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 10, 11 व 12 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी, जबकि इंदौर से गाड़ी संख्या 04802 इंदौर जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस 11, 12 एवं 13 मार्च को निरस्त रहेगी।