इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि । चंदननगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 35 वर्षीय अर्जुन सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी। अर्जुन, भाई लालू के घर राखी मनाकर लौट रहा था। रविवार सुबह उसका शव नावदापंथ क्षेत्र स्थित जय अम्बे नमकीन कारखाना के पास मिला, जहां वह काम करता था। शव के पास चप्पलें मिलीं, जिससे आशंका है कि हत्या में किसी परिचित का हाथ हो सकता है।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 दीशेष अग्रवाल के अनुसार, मौके पर एफएसएल टीम और पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। अर्जुन मूल रूप से पिपलाई पुनासा (खंडवा) का निवासी था और नमकीन कारखाने में ही रहता था। उसका भाई लालू शिवकंठ नगर में रहता है।
काम करने गया और वापस नहीं लौटा
शनिवार रात अर्जुन भाई के घर से लौटते समय लापता हो गया। कारखाने के कर्मचारी बल्लू ने बताया कि उसने रात में दरवाजा खोलने के लिए अर्जुन को कॉल किया, लेकिन वह नहीं लौटा। काफी देर बाद दरवाजा बंद कर लिया। सुबह उसका शव देखकर कारखाना संचालक और पुलिस को सूचना दी गई।
टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि अर्जुन का मोबाइल फोन और जेब में रखे रुपये मौके से गायब थे। पुलिस कारखाना और पास के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इसे भी पढ़ें- मानसिक अस्वस्थ महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय को बांधी स्वदेशी बीजों की राखी