नईदुनिया प्रतिनिधि/ शिलांग से उदय प्रताप सिंह (Sonam Raghuvanshi)। राजा रघुवंशी के हत्या के अपराध में लिप्त होने की होने बात सोनम व राज ने स्वीकारी है, लेकिन इस अपराध की साजिश के लिए दोनों ही खुद को जिम्मेदार नहीं मान रहे है। शिलांग के ईस्ट खासी हिल जिले के सदर पुलिस थाने में अभी तक सोनम, राज व आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। सोनम राजा रघुवंशी के हत्या की साजिश के लिए राज को मास्टरमाइंड बता रही है तो वही राज का कहना है कि यह सब किया धरा सोनम का है।
अभी तक हुई जांच में एआइटी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है। पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि राजा रघुवंशी को अपने राह से हटाना ही सोनम व राज का मकसद था या अन्य कोई और मामला था। एआइटी ने फिलहाल दोनों से अलग-अलग बात की है और जल्द ही सोनम व राज का आमना-सामना करवाया जाएगा। शिलांग के डीआइजी ईस्टर्न रेंज डीएनआर मारक के मुताबिक पूछताछ में सोनम रघुवंशी कुछ गलत जानकारी भी दे रही है।
आगे कहा कि उसके द्वारा बताई गई बातों को हम स्थापित कर रहे है। लॉकअप में कई बार वो इमोशलन होने का ड्रामा भी कर रही है। अभी पूछताछ जारी हैं। सोनम व राज से अकेले-अकेले में पूछताछ की जा रही है। बाद में आमना-सामना करवाया जाएगा। उन लोगों ने जो बताया है, पहले उसे कंफर्म करेंगे। जानकारी से संतुष्ट होने के बाद ही अगले दो से तीन दिन में घटनास्थल पर ले जाकर आरोपितों को क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया जाएगा। पूछताछ के दौरान यदि कुछ बात सामने आती है और जरूरत पड़ेगी तो सोनम को इंदौर या कहीं और भी ले जाएगा।
जानकारों के मुताबिक सोनम अपने परिवार के साथ पहले भी कामख्या मंदिर गुवाहटी व शिलांग घूमने आ चुकी है। यही वजह है कि उसने राजा को अपने रास्ते से हटाने के लिए हनीमून के लिए यहां आने का सोचा। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि क्या हत्या में शामिल विशाल, आनंद व आकाश ने पहले घटनास्थल की रैकी की थी। बता दें कि जब सोनम व राज शिलांग आए, उसी दौरान विशाल, आनंद व आकाश भी पहुंचे थे।
डीआईजी डीएनआर मारक के मुताबिक शिलांग में राजा रघुवंशी व सोनम के गुम होने के बाद पुलिस मिसिंग, मर्डर व दुर्घटना के अन्य बिंदुओं को मान कर जांच कर रही थी। शिलांग में जिस होम स्टे में सोनम व राजा रूके थे वहां सूटकेस में कपड़े के साथ मिले। मंगलसूत्र व अंगूठी ने इस मर्डर केस की दिशा तय कर दी। पुलिस को शक हुआ कि कोई भी पर्यटक या शादीशुदा महिला अपना मंगलसूत्र छोड़कर कहीं घूमने नहीं जाएगा। यह अहम बिंदु था और पुलिस को स्पष्ट हो गया था कि 'सोनम जिंदा है'।
शिलांग पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें सोनम एक अन्य आरोपित के साथ जाती दिख रही है। इस तरह पुलिस को स्पष्ट हुआ कि सोनम के साथ अन्य लोग भी घटना में शमिल थे। इसके बाद पुलिस ने सोनम के कॉल डिटेल की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजा रघुवंशी के माथे पर दो कट मार्क थे। उस पर सबसे पहला वार किसने किया यह स्टेब्लिस होना बाकी है। यह स्प्ष्ट है कि तीनों आरोपितों ने जब राजा रघुवंशी को मार दिया, उसके बाद उसकी बॉडी को गहरी खाई में फेंकने में सोनम ने भी मदद की।
शिलांग के आईजी स्पेशल ब्रांच डीपी मारक ने बताया कि सभी आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल किया है। लॉकअप में सभी सामान्य बर्ताव कर रहे है। जितने सबूत मिले और पूछताछ में जो जानकारी मिली, उसके आधार पर चार्जशीट बनाया जाएगा। अभी जांच जारी है। कोर्ट में सबूत के तौर पर हमने हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार व आरोपितों की मेडिकल रिपोर्ट्स दी है।
- घटनास्थल वाले क्षेत्र में वर्षा होती है, इस वजह से वहां पर रक्त के निशान नहीं मिले। राजा रघुवंशी की हत्या में उपयोग हुए हथियार की फारेंसिक जांच की जा रही है।
- सोनम ने राजा की हत्या के बाद शिलांग के भागने के लिए सिलचर से होकर जाने वाले रास्ते का उपयोग किया था।
- हत्या में शामिल तीनों आरोपितों ने दो स्कूटर किराए पर लिए थे। उस दौरान वहां पर एक लाल रंग की कार भी नजर आई थी। पुलिस उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कार को खोज रही।
इसे भी पढ़ें... AIIMS Bhopal में मध्यभारत की पहली TAVI प्रक्रिया सफल, 62 साल की महिला को मिला नया जीवन