इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी का कहना है कि उन्हें रोज वकीलों के फोन आ रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती और वो खुद सोनम से मिल नहीं लेते तब तक वो इस मामले में किसी भी वकील से कोई बात नहीं करेंगे।
सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह और हत्या के अन्य आरोपी मेघालय की जेल में हैं। इंदौर से शिलांग गए राजा और सोनम 23 मई को गायब हो गए थे। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला था फिर 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली थी।
गोविंद का कहना है कि सोनम की ओर से केस लड़ने के लिए उन्हें रोजाना कई वकीलों के फोन कॉल आ रहे हैं। रोज 10 से 15 वकील उन्हें फोन कर सोनम का केस लड़ने की बात कह रहे है, लेकिन गोविंद अभी सभी से कुछ इंतजार करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वो सोनम से बात नहीं कर लेते तब तक किसी वकील को हायर नहीं करेंगे।
गोंविद का कहना है कि मैंने अपनी ओर से किसी भी वकील से बात नहीं की है और ना ही में किसी वकील की खोज कर रहा हूं जो सोनम का केस लड़े। मैं बस यही चाहता हूं कि सोनम से मिलूं। अभी पुलिस जांच की वजह से उससे मुलाकात करना ठीक नहीं है। जब जांच पूरी हो जाएगी, तब मैं उससे मिलना चाहूंगा। इसके के बाद मैं कोई फैसला लूंगा।
राजा रघुवंशी का परिवार सोनम के जीवित होते हुए भी उसका पिंडदान करना चाहता हैं। इस पर गोविंद ने कहा कि मेरा परिवार उनके इस फैसले के लिए साथ है। उन्होंने कहा कि अगर राजा का परिवार सोनम का पिंडदान करना चाहता हैं तो वह कर सकता है, उन्हें इसका पूरा अधिकार है। इस दौरान हम भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। परंपरा यह कहती है कि पिंडदान परिवार के लोग करते हैं, तो वे यह कर सकते हैं।
गोविंद का कहना है कि उन्होंने राजा के परिवार को सारे गहने लौटा दिए थे, जो राजा के परिवार ने सोनम को दिए थे। इसमें केवल एक चेन ही बची थी, जो पुलिस के पास है। जांच पूरी होने के बाद वो पुलिस के पास से इस चेन को ले सकते हैं। हमारी तरफ से सभी चीजे उन्हें वापस लौटा दी गईं थीं।