एजेंसी, नई दिल्ली। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड केस में एक नई जानकारी सामने आई है। खबर है कि अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने वाली सोनम के लिए उसके आशिक राज ने ऑनलाइन पांच हजार का सामान मंगवाया था। इंदौर के जिस किराए के फ्लैट में सोनम रुकी थी वहीं से यह सामान बरामद हुए है। आखिर यह सामान क्या है? आइए जानते है...
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद जब सोनम इंदौर पहुंची तो देवास नाका में किराए के फ्लैट में छिपकर रहने लगी। सारा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वहां भी छापेमारी की थी। उसी फ्लैट में पुलिस को पांच हजार का किराने का सामान रखा हुआ मिला था। सोनम के ठिकाने पर यह सामान राज कुशवाहा ने ऑनलाइन मंगवाया था।
मामले की जांच कर रहे लोगों की मानें तो राजा की हत्या के बाद आरोपियों में से एक विशाल सिंह चौहान ने फ्लैट को किराए पर लिया था। बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि विशाल ने ही कथित तौर पर राजा पर चाकू से पहला वार किया था। विशाल ने ही कांड के बाद इस फ्लैट तक सोनम को पहुंचाया था।
इंदौर में एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म चलाने वाले शिलोम जेम्स ने बताया कि विशाल ने उनसे संपर्क कर फ्लैट लेने की बात की थी। हर महीने 17,000 पर फ्लैट लेने के लिए विशाल ने 34,000 रुपए का सिक्योरिटी अमाउंट भी जमा किया था। जेम्स ने दावा किया, 'मैंने उसे चाबियां दे दी, लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि वहां कोई और भी आया था'। उन्होंने कहा कि इमारत नई थी इसलिए सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे।
पुलिस का मानना है कि मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में राजा की हत्या के बाद सोनम के लिए यह फ्लैट अस्थायी ठिकाना था। इधर, राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने पुलिस से सोनम और कुशवाह पर नार्को एनालिसिस टेस्ट कराने की मांग की है। सचिन का दावा है कि सोनम और कुशवाह एक-दूसरे पर आरोप लगाकर जांच को गुमराह कर रहे हैं। साथ ही इस साजिश में और लोगों के शामिल होने का संदेह जताया है।
इसे भी पढ़ें... Sonam Raghuvanshi Case: राज साथ में...और होठों पर मुस्कान, सोनम और उसके 'आशिक' की एक और तस्वीर आई सामने