Train From Indore: श्रावण माह में यात्रियों के लिए महू से आज चलेगी स्पेशल ट्रेन
Train From Indore: महू से उज्जैन होते हुए दिल्ली जाएगी, वापसी 23 अगस्त को होगी। सोमवार को दिल्ली गई स्पेशल ट्रेन आज इंदौर आएगी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 22 Aug 2023 11:11:50 AM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Aug 2023 11:29:17 AM (IST)
स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा हैं Train From Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। श्रावण सोमवार एवं नाग पंचमी के दौरान उज्जैन से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को देखते हुए इंदौर से नई दिल्ली एव डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा हैं।
मंगलवार को गाड़ी संख्या 09333 डॉ. आंबेडकर नगर - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 4.10 इंदौर, 4.50 देवास, 5.45 बजे उज्जैन और शाम 7 बजे नागदा होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 23 अगस्त को नई दिल्ली से सुबह 7.30 बजे चलकर
रतलाम मंडल के नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर होते हुए रात नौ बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
इस
ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09332 नई दिल्ली- इंदौर स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को नई दिल्ली से सुबह 7.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन शाम 6.35 पहुंचकर रात 8.20 बजे इंदौर पहुंचेगी।
यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव देते हुए इंदौर आएगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं।
उज्जैन दर्शन करने वालों को सुविधा
रेलवे द्वारा
श्रावण माह में उज्जैन दर्शन करने आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। दिल्ली रूट पर चलने वाली दो नियमित और आठ साप्ताहिक ट्रेनो में लंबी वेटिंग हैं, इसलिए
रेलवे ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधा के तहत एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं, जो इंदौर और महू से उज्जैन होते हुए चलेगी।