इंदौर से कटड़ा के लिए 17 मई से चलेगी विशेष ट्रेन, लंबी प्रतीक्षा सूची से मिलेगी राहत
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 12 May 2023 09:30:58 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 May 2023 09:30:58 PM (IST)
इंदौर, नई दिल्ली। रेलवे प्रशासन ने माता वैष्णो देवी कटड़ा और इंदौर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। अधिकारियों का कहना है कि लंबी प्रतीक्षा सूची से राहत दिलाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 09321 नंबर की ट्रेन 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार इंदौर से रात 11.30 बजे रवाना होकर बाद शुक्रवार मध्य रात्रि 12.30 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
वापसी में 09322 नंबर की ट्रेन 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार तड़के 3.50 बजे कटड़ा से रवाना होकर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे इंदौर पहुंचेगी।
रास्ते में इसका ठहराव देवास, उज्जैन, नागदा,कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर में होगा। इसमें वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।