Special Train: श्रावण मास में श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन से भोपाल और गुना तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
Special Train: अगस्त माह में सप्ताह में दो दिन शुरू किया गया विशेष ट्रेन का संचालन।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 31 Jul 2023 10:16:23 AM (IST)
Updated Date: Mon, 31 Jul 2023 10:16:23 AM (IST)
पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से महाकालेश्वर के दर्शन करने आनो वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा।Special Train: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। श्रावण मास एवं अधिकमास के दौरान भगवान शिव की आराधना पूरे जोर-शोर से की जाती है। शिवालयों में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। महाकाल ज्योर्तिलिंग भी बड़ी संख्या में श्रृद्धाल दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने उज्जैन से भोपाल और उज्जैन के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया है। अगस्त माह में यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को दोनों दिशाओं से चलेगी। उज्जैन से भोपाल और गुना के बीच में आने वाले स्टेशनों पर इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव दिया गया है।
भोपाल-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के परिचालन दिन में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन भोपाल से रविवार एवं सोमवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त तक उज्जैन से प्रति रविवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन उज्जैन से 10.52 बजे चलेगी और 2.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। दोनों तरफ से मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, संत हिरदाराम नगर में ठहराव देगी। वहीं 09306 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्त तक भोपाल से प्रति रविवार और सोमवार को चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन-गुना स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त तक रविवार व सोमवार और 09304 गुना-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक सोमवार एवं मंगलवार तक चलेगी।
श्रद्धालुओं को मिलेगा अतिरिक्त विकल्प
इस पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से महाकालेश्वर के दर्शन करने आनो वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा। सावन के सोमवार और रविवार की छुट्टी पर अधिक लोग महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे। वैसे भी महाकाल लोक के निर्माण के बाद बड़ी संख्या में दर्शनार्थी दूरदराज से दर्शन के लिए पहुंचते है। श्रावण माह में भगवान महाकाल की सवारी में भी प्रदेश के साथ ही देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में इन लोगों के आने और जाने की राह आसान होगी।