Sports Indore News: 10 साल बाद इंदौर में होगी राष्ट्रीय बास्केटबाल स्पर्धा
Sports Indore News: राज्य सीनियर और पश्चिम क्षेत्र स्पर्धा की मेजबानी भी करेगा शहर।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 05 Nov 2021 01:49:40 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Nov 2021 01:49:40 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Sports Indore News। शहर अब देश में बास्केटबाल का केंद्र बनता जा रहा है। इंदौर में उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए न सिर्फ राज्य संगठन बल्कि भारतीय बास्केटबाल संगठन भी इंदौर की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद शहर में एक के बाद एक स्पर्धाएं होने जा रही हैं। इस क्रम में जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा, पश्चिम क्षेत्र सीनियर स्पर्धा और राज्य सीनियर स्पर्धा शामिल हैं।
मप्र बास्केटबाल संगठन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल और महासचिव अविनाश आनंद ने बताया कि इंदौर में उपलब्ध सुविधाओं की देशभर में तारीफ होती है। यहां एक ही परिसर में बास्केटबाल का स्टेडियम और कई कोर्ट उपलब्ध हैं। इसी कारण करीब 10 साल के बाद इंदौर में राष्ट्रीय सीनियर स्पर्धा होने जा रही है। पिछली बार वर्ष 2012 में इंदौर में राष्ट्रीय स्पर्धा हुई थी, जिसकी मेजबानी एमरल्ड हाइट्स स्कूल ने की थी। वहीं वर्ष 2010 में राष्ट्रीय स्पर्धा बास्केटबाल काम्प्लेक्स में खेली गई थी। अब 4 से 10 जनवरी 2022 तक नेशनल बास्केटबाल एकेडमी के सहयोग से राष्ट्रीय स्पर्धा बास्केटबाल काम्प्लेक्स में खेली जाएगी। इस दौरान बालक और बालिका वर्ग में देश के सभी दिग्गज खिलाड़ी शहर में चुनौती पेश करेंगे। टूर्नामेंट में 800 से खिलाड़ियों और अधिकारियों सहित करीब 1000 लोग शिरकत करेंगे। इसी स्पर्धा के आधार पर भारतीय टीम का चयन इंदौर में होगा।
राष्ट्रीय सीनियर स्पर्धा से पहले नवंबर माह में राज्य सीनियर स्पर्धा भी इंदौर में ही होगी। नए प्रारूप के तहत इसमें सभी संभागों की शीर्ष तीन टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा मप्र पुलिस, रेलवे, एलएनआइपी और ईएमई की टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा। स्पर्धा में महिला और पुरुष दोनों वर्गों की टीमें चुनौती पेश करेंगी। इस दौरान करीब 600 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। संगठन अध्यक्ष गिल ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सीनियर स्पर्धा की मेजबानी भी इंदौर को सौंपी गई है। इसमें छह राज्यों की टीमें हिस्सा लेती हैं। सीनियर वर्ग में होने वालाी इस स्पर्धा में मप्र के अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा की टीमें हिस्सा लेंगी।
-800 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे राष्ट्रीय स्पर्धा के दौरान।
-2012 में आखिरी बार इंदौर में हुई थी बास्केटबाल की राष्ट्रीय स्पर्धा।
-600 खिलाड़ी राज्य सीनियर स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
-6 राज्यों की टीमें पश्चिम क्षेत्र सीनियर स्पर्धा में भागीदारी करेंगी।