Indore News: एसजीएसआइटीएस इंदौर में स्टार्टअप ने आपदा प्रबंधन प्रणाली विकसित की
Indore News: प्रणाली विकसित करने के लिए डा. पीके चंदे को इंडोनेशिया में सम्मानित किया गया। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 29 Jun 2022 03:02:26 PM (IST)Updated Date: Wed, 29 Jun 2022 03:02:25 PM (IST)

Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट और सुरक्षित शहरों के लिए लचीला आपदा प्रबंधन आपदाओं के कारण प्रभावित होने वाले नागरिकों की सुरक्षा दुनिया भर में एक बड़ी चिंता का विषय है। जनसंख्या वृद्धि और शहरों में इसकी सघनता ने आपदा प्रबंधन को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया है। आइटी, एआइ, जीपीएस आदि के उपयोग के माध्यम से एक कुशल आपदा प्रबंधन समाधान नागरिकों के जीवन और शहरों को सुरक्षित बना सकता है।
देश में आपदा प्रबंधन की जरूरतों को देखते हुए श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रोधोगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) के इन्क्यूबेशन सेंटर में कार्य कर रहे सीएस माइंड स्टार्टअप ने आपदा प्रबंधन प्रणाली विकसित की है, जो स्थानीय प्रशासन से प्राप्त अनुसंधान और जानकारी पर आधारित है, जो की इसे उपयोगी और अनुकूल बनाता है। सांसद शंकर लालवानी के सहयोग से भी स्टार्टअप को उत्पाद को बेहतर करने में मदद मिली है। कलेक्टर मनीष सिंह और स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता के बहुमूल्य इनपुट भी इसमे सम्मिलित है।
यह प्रणाली फिक्की, एशियाई आपदा तैयारी केंद्र (एडीपीसी) और गेट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सारथी में भी विजेता बन गई है, जिसके लिए इस प्रणाली के प्रर्वतक डा. पीके चंदे को भाग लेने के लिए बाली इंडोनेशिया में आमंत्रित किया गया था। 23 से 28 मई के दौरान आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए 7वें वैश्विक मंच में पुरस्कार ग्रहण किया। उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन की मदद से यह प्रणाली पहले इंदौर के नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। फिर देश के अन्य स्थानों के लिए और उसके बाद विभिन्न देशों में लॉन्च की जाएगी।