Startup Park in Indore: जितेंद्र यादव, इंदौर। युवाओं के स्टार्टअप को गति देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्प ले चुकी है तो वहीं इसे पूरा करने को इंदौर बड़ा योगदान देने के लिए तैयार हो रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश का पहला स्टार्टअप पार्क इंदौर में बनेगा। इसकी 35 मंजिला इमारत बनाने पर 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सुपर कारिडोर पर बरदरी गांव में इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) की जमीन पर यह पार्क आकार लेगा। इसकी योजना बनाने के लिए आइडीए ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के सलाहकार को बुलाया है। इसके टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि स्टार्टअप के क्षेत्र में इंदौर भी केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। इसीलिए हम स्टार्टअप पार्क की योजना लेकर आए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप यह स्टार्टअप पार्क तैयार किया जाएगा। यह पार्क राज्य की स्टार्टअप नीति का प्रतिबिंब होगा।
आइडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि स्टार्टअप पार्क अंतरराष्ट्रीय मानकों का होगा। इसीलिए पार्क का मास्टर प्लान और डिजाइन तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्तायुक्त कार्य करने वाले सलाहकार को ही बुलाया गया है। इसमें दुबई, सिंगापुर, यूरोप कहीं से भी सलाहकार आ सकते हैं। स्टार्टअप पार्क की अवधारणा पर विचार करने के लिए यूनिवर्सिटी आफ मैनचेस्टर के प्रोफेसर बोरिस से चर्चा की है।
स्टार्टअप पार्क में ये होंगी सुविधाएं
अलग-अलग कार्यालयों के अलावा कन्वेंशन सेंटर, इंक्यूबेशन सेंटर, फाइव स्टार होटल के साथ ही प्रयोगशालाएं, शोरूम, ब्रांडेड रिटेल आउटलेट, बैंक, इंटरटेनमेंट जोन, रेस्त्रां, कैफेटेरिया की सुविधाएं भी होंगी।
सरकार की स्टार्टअप नीति को बढ़ावा देगा पार्क
- आइडीए का यह स्टार्टअप पार्क ऐसे समय आ रहा है, जब मध्य प्रदेश सरकार अपनी स्टार्टअप नीति घोषित कर चुकी है। यह पार्क राज्य सरकार की स्टार्टअप नीति के अनुरूप ही तैयार किया जाएगा। इसमें वह सारी सुविधाएं होंगी, जो एक आदर्श स्टार्टअप नीति का पालन करती हों।
- स्टार्टअप पार्क में आइडीए फिलहाल एक बहुमंजिला इमारत बना रहा है। जरूरत पड़ने पर ऐसी पांच-छह इमारतें और बनाई जा सकेंगी। इन सबकी मास्टर प्लानिंग एक साथ ही हो जाएगी। इन इमारतों को आपस में आंतरिक रूप से जोड़ा भी जाएगा।
- राज्य की स्टार्टअप नीति के तहत ईकोसिस्टम विकसित करने पर जोर रहेगा। इसमें महिलाओं के स्टार्टअप को 20 प्रतिशत अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। स्कूल और कालेज स्तर पर विद्यार्थियों को इनोवेशन और स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- प्रदेश की सामाजिक व आर्थिक समस्याओं के निदान के प्रयास किए जाएंगे। चुने हुए स्टार्टअप और इनोवेटर्स को एक करोड़ रुपये का विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।