Startup Park Indore: इंदौर के सपनों को और ऊंचाई देगा स्टार्टअप पार्क
Startup Park Indore: स्टार्टअप पार्क के प्रस्तावित भवन की ऊंचाई 90 मीटर करने की तैयारी, निगाहें भोपाल पर।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 01 Sep 2023 08:33:48 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Sep 2023 08:33:48 AM (IST)
इंदौर में बनने वाले स्टार्टअप पार्क की डिजाइन।Startup Park Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सुपर कारिडोर पर बनाए जाने वाले स्टार्टअप पार्क में अब इंदौर के सपनों को और अधिक ऊंचाई मिलेगी। दरअसल, इस प्रस्तावित भवन की ऊंचाई बढ़ाए जाने की तैयारी है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने स्टार्टअप पार्क की ऊंचाई 90 मीटर करने के प्रस्ताव को गत दिनों संचालक मंडल की बैठक में मंजूरी दी थी।
मध्य प्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम संशोधन 2019 की धारा 28 के तहत ऊंचाई बढ़ाने के लिए शासन से अनुमति ली जाएगी। अब यह प्रस्ताव आइडीए ने भोपाल भेज दिया है। अनुमति मिलने पर इमारत का आधुनिक तरीके से बेहतर और ज्यादा उपयोग किया जा सकेगा। इस बहुमंजिला इमारत में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी।
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार, युवा स्टार्टअप को उचित मंच देने के लिए आइडीए द्वारा सुपर कारिडोर पर बहुमंजिला स्टार्टअप पार्क बनाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश का पहला स्टार्टअप पार्क होगा, जिसमें एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसकी मास्टर प्लानिंग का काम मलेशिया की कंपनी को सौंपा गया है। भविष्य की जरूरतों के अनुसार स्टार्टअप पार्क की डिजाइन तैयार करने के लिए नए और पुराने स्टार्टअप से सुझाव लिए गए, ताकि 50 साल बाद भी यह बहुमंजिला इमारत आधुनिकता के सभी मापदंड पूरे कर सके।
नंबर गेम
- 50 साल तक की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगी इमारत
- 20 एकड़ में बनेगी आधुनिक इमारत
- 27 मंजिला होगा टावर
- 430 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- मलेशिया की कंपनी ने बनाई डिजाइन
दीवारों पर लगेगी थर्मल स्क्रीन
स्टार्टअप पार्क की ऊपरी दीवारों पर जहां सूर्य की रोशनी अधिक पड़ती है, वहां सोलर थर्मल स्क्रीन लगाई जाएगी। पारदर्शी स्क्रीन बाहर से देखने में कांच की दीवार की तरह दिखेगी। 20 एकड़ में तैयार होने वाले स्टार्टअप पार्क की डिजाइन मलेशिया की कंपनी ने तैयार की है। 450 करोड़ रुपये के करीब लागत आएगी।
27 मंजिला होगी इमारत
आइडीए द्वारा बनाए जाने वाले स्टार्टअप पार्क की ऊंचाई 90 मीटर करने की कवायद की जा रही है। यह इमारत 27 मंजिला होगी। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं स्टार्टअप कंपनियों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी। इस पार्क में कार्यालय के अलावा कन्वेंशन सेंटर, इंक्यूबेशन सेंटर, फाइव स्टार होटल, रिटेल आउटलेट, बैंक, इंटरटेनमेंट जोन, पार्क, रेस्त्रां, कैफेटेरिया, जिम जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।
आधुनिक रूप से स्टार्टअप पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसकी ऊंचाई बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव को शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद आगे के कार्य शुरू होंगे।
-जयपाल सिंह चावड़ा, अध्यक्ष, इंदौर विकास प्राधिकरण