
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: इंदौर में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा के चार महीने बाद भी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र नहीं मिल सके हैं। यह स्पर्धा 15 सितंबर को स्थानीय वैष्णव स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से स्कूली खिलाड़ी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद न तो विजेता खिलाड़ियों को और न ही प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
स्थिति यह है कि अब राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा भी संपन्न हो चुकी है, लेकिन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने वाले छात्र प्रमाण पत्रों के लिए अब भी भटक रहे हैं। विशेष रूप से अन्य जिलों से इंदौर आए खिलाड़ी और उनके अभिभावक सबसे अधिक परेशान हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, लेकिन प्रमाण पत्र न मिलने से खिलाड़ियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है।
खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र तैयार हो चुके हैं। मेरी जिला खेल अधिकारी से चर्चा हुई है। हमारा प्रयास है कि एक-दो दिन में प्रमाण पत्र बांट दिए जाएंगे। यह भी प्रयास है कि खिलाड़ियों को कोरियर के जरिए प्रमाण पत्र भेज दिए जाएं।
-शांता स्वामी जिला शिक्षा अधिकारी, इंदौर