Indore News: संदीप राशिनकर के चित्रों से सजी है सत्यजीत रे की कहानियां
Indore News: उम्दा रेखांकन और कम आकृतियों से लेखन का मर्म कलाकार ने बहुत खूबसूरती से बयां किया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 12 Nov 2021 07:52:17 AM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Nov 2021 07:52:17 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News । शहर ने देश के कई नामी चित्रकार दिए हैं। वर्तमान पीढ़ी भी चित्रकला के क्षेत्र में बेहतर मुकाम प्राप्त कर रही है। कई चित्रों की प्रदर्शनी लगाकर अपनी कला को नई उंचाइयां दे रहा है तो कोई कहानियों को चित्रों से संजोकर अपना मुकाम बना रहा है। ऐसी ही एक उपलब्धी शहर के चित्रकार संदीप राशिनकर के हिस्से में आई।
भारत रत्न सत्यजीत रे की चर्चित बाल कहानियों को संकलित कर हाल ही में पुस्तक के रूप में ‘जादुई बाल कहानियां’ नाम से प्रकाशित किया गया। दिल्ली के प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई इस पुस्तक को शहर के चित्रकार संदीप राशिनकर ने अपने रेखांकन से सजाया है। कलाकार द्वारा न केवल संकलित कहानियों के ही चित्र नहीं बनाए गए बल्कि कृति का आवरण भी उन्होंने ही सजाया है। इसमें से कुछ कृतियां श्वेत-श्याम हैं तो कुछ रंगीन। उनकी यह तमाम कृतियां रेखांकन शैली में बनी हैं।
उल्लेखनीय है कि नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की कोविड पर चर्चित कृति कोविड-19 सभ्यता का संकट और सामाधान में भी संदीप के चित्रों का प्रकाशन किया गया था। इसके अलावा साहित्य अकादमी दिल्ली की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ के जुलाई-अगस्त के अंक में भी संदीप राशिनकर के कुछ रेखांकन प्रकाशित किए गए थे। कलाकार की प्रकाशित कृतियों की खास बात यह है कि उन्होंने कम रेखाओं के जरिए अपनी बात कही है। उम्दा रेखांकन और कम आकृतियों से लेखन का मर्म कलाकार ने बहुत खूबसूरती से बयां किया है। प्रकाशित चित्रों में रंगों की भी न्यूनता है।