Indore में फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम, 5 डंपर एवं 51 दोपहिया वाहन जब्त
जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जोन-11 में आरएनटी मार्ग रीगल चौराहा से छावनी चौराहा, छावनी चौराहा से सपना-संगीता टावर चौराहा तक की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त किया।
Publish Date: Mon, 28 Jul 2025 10:17:52 PM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Jul 2025 10:17:52 PM (IST)
Indore में फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदमनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जोन-11 में आरएनटी मार्ग रीगल चौराहा से छावनी चौराहा, छावनी चौराहा से सपना-संगीता टावर चौराहा तक की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त किया। साथी ही एयरपोर्ट क्षेत्र में भी सड़क किनारे नो पार्किंग स्थल पर खड़ी की गई 20 से ज्यादा बाइक भी जब्त की।
पैदल चलने वालों को असुविधा
यह कार्यवाही यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं आमजन को फुटपाथ पर निर्बाध आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई। आरएनटी मार्ग रीगल चौराहा से छावनी चौराहा, छावनी चौराहा से सपना-संगीता टावर चौराहा तक स्थित फुटपाथों पर कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करते हुए निजी उपयोग की सामग्री जैसे टेबल, स्टैंड, बैनर, फोल्डिंग आदि रखे गए थे, जिससे पैदल चलने वालों को असुविधा हो रही थी।
अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान 51 टू व्हीलर वाहन, कुल पांच डंपर सामग्री को जब्त किया। जब्त की गई सामग्री में बैनर, फोल्डिंग, लकड़ी और लोहे के ढांचे, फर्नीचर एवं अन्य व्यावसायिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं। प्रशासन द्वारा संदेश दिया गया कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।