इंदौर, 12 अप्रैल 2025 : जब महिलाओं को सही मंच और अवसर मिलता है, तो वे हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित कर दिखाती हैं। फिर चाहे वो घर हो या कॉर्पोरेट की दुनिया, जहाँ हर दिन नई चुनौती खड़ी होती है। वे हर चुनौती को पार करते हुए सफलता की नई मिसाल कायम करती हैं। इसी बात को एक बार फिर साबित किया है पीआर 24x7 की सीईओ नेहा गौर ने जिन्हें उनकी नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और पीआर इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान के लिए ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 में वर्ल्ड वुमन आइकॉन के तहत, ‘यंग वुमन, लीडरशिप अवॉर्ड इन पीआर’ से सम्मानित किया गया है।
नेहा का सफर 2013 में एक पीआर एग्जीक्यूटिव के रूप में शुरू हुआ था। शुरुआत से ही उनमें अपने काम के प्रति लगन, समझदारी और जुनून रहा। आज वे कंपनी की सीईओ हैं और पीआर 24x7 को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं। उनके नेतृत्व में पीआर 24x7 ने कई नई ऊंचाइयों को छुआ है। अपनी इन उपलब्धियों के कारण ही उन्हें पहले भी कई अवॉर्ड और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें आयरन पिलर अवॉर्ड (2020), बेस्ट परफ़ॉर्मर ऑफ दी ईयर (2015), आईटीए की ओर से बेस्ट पीआर एंड कम्युनिकेशन ऐसेस जैसे नाम शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने आई-स्टार्ट कोटा और योर स्टोरी मिडिया जैसे कार्यक्रमों में पीआर की महत्वपूर्ण भूमिका पर गेस्ट स्पीकर के रूप मार्गदर्शन दिया है।
इस सम्मान को लेकर नेहा गौर ने कहा,” इस सम्मान के लिए मैं दिल से उन सभी का धन्यवाद करना चाहूंगी जिनकी वजह से आज मैं यहां तक पहुंची हूं। उन सभी मार्गदर्शकों का, जिन्होंने हर मोड़ पर मुझे सही दिशा दिखाई; मेरी टीम का, जिन्होंने हर चुनौती में मेरा साथ निभाया; उन लोगों का, जिन्होंने मुझे चुनौतियां दीं ; मेरे क्लाइंट्स का, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया; और सबसे खास मेरे परिवार का, जो हर कदम पर मेरे साथ मजबूती से खड़ा रहा और मेरे करियर के इस सफर को संबल दिया। ये सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, आप सभी का है।“
नेहा कंपनी के मीडिया मैनेजमेंट, टीम लीडरशिप, क्लाइंट और मीडिया रिलेशन और स्ट्रैटेजिक प्लानिंग की ज़िम्मेदारी संभालती हैं। उन्हें मीडिया मैनेजमेंट, ब्रांड इमेज बिल्डिंग में गहरी समझ है। खास बात यह है कि वे रीजनल मार्केट पर विशेष ध्यान देती हैं और हर ब्रांड के लिए असरदार रणनीतियाँ बनाती हैं। उनका दृष्टिकोण 360-डिग्री पीआर सॉल्यूशन देने पर आधारित है, जिसमें हर पहलू को बारीकी से समझा जाता है।
नेहा की यह उपलब्धि न सिर्फ पीआर 24x7 के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने करियर में कुछ बड़ा करना चाहती हैं।