उदय प्रताप सिंह, इंदौर। कोविड के कारण स्कूलों से लंबे समय तक दूर रहने के कारण अभी कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों का कोर्स भी पूरा नहीं हो सका है। यही वजह है कि सरकारी स्कूलों में अब छात्रों का कोर्स पूरा करने के लिए रविवार को भी कक्षाएं लगाने का प्रयोग शुरू किया गया। 10 जनवरी को इंदौर व महू के तीन स्कूलों में रविवार को कक्षाएं लगाई। इनमें महू के मॉडल स्कूल में रविवार को 50 छात्र पहुंचे। विजय नगर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं व 12 वीं के 50 से अधिक छात्र पढ़ने के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से रविवार को कक्षाएं लेने का प्रयोग शुरू किया था। इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट बेहतर बनाना था। पिछले वर्ष दिसंबर से फरवरी माह तक करीब अधिकांश स्कूलों में रविवार को कक्षाएं लगाई थी। उस समय स्कूलों को रविवार को कक्षाएं लगाने के अलावा सामान्य दिनों में क्लास टाइम के अतिरिक्त सुबह के समय निदानात्मक कक्षाएं लगाने का प्रयोग शुरू किया था।
अभी 40 फीसदी छात्र ही स्कूलों में पढ़ने आ रहे है
स्कूल शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्यक नरेन्द्र जैन के मुताबिक 9 जनवरी को हमने इंदौर में मिशन 1000 प्रोजेक्ट में चिन्हित 25 स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक ली थी। इसमें सभी को हमने निर्देशित किया था कि छात्रों की पढ़ाई बेहतर करने के लिए रविवारीय व निदानात्मक कक्षाएं भी शुरू की जाएगी। आगामी रविवार को ज्यादा संख्या में सरकारी स्कूलों में कक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस तरह छात्रों का परीक्षा से पहले कोर्स व रिवीजन पूरा करने में आसानी होगी। वर्तमान में सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं व 12वीं के कुल 19 हजार छात्र में से लगभग 40 फीसदी छात्र ही स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही शेष छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।