नईदुनिया न्यूज, भांडेर। पिछले कुछ दिनों से भांडेर नगरीय क्षेत्र में रात्रि में संदिग्ध ड्रोन उड़ते नजर आ रहे हैं। जिनसे लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि इन ड्रोनों का उपयोग बस्ती के मकानों की रैकी करने के मकसद से किया जा रहा है। हालांकि अभी तक न तो किसी के द्वारा ऐसा कोई ड्रोन पकड़ा जा सका है और ना ही ड्रोन की वजह से कोई चोरी की वारदात सामने आई है। कुछ लोग रात्रि में उड़ रहे ड्रोनों द्वारा सर्वे कार्य होने का भी अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन सर्वे संबंधी मामले में तहसीलदार भांडेर सुनील भदौरिया से पूछे जाने पर उन्होंने इसे स्पष्ट नकार दिया।
उनका कहना था कि रात और दिन में कहीं भी ड्रोन के द्वारा किसी प्रकार का कोई सर्वे भांडेर क्षेत्र में नहीं किया जा रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार को नगर के वार्ड 11 और 12 में तीन चार ड्रोन रात में उड़ते देखे गए। जिसके चलते लोग आशंकाओं से घिर गए। इस बीच इन ड्रोनों को मार गिराने के लिए बस्ती और सोन तलैया पहाड़ी पर हाथों में डंडे-पत्थर लेकर युवा दौड़ते देखे गए। कुछ लोगों ने डंडे-पत्थर भी इन उड़ते ड्रोनों पर फैंके। लेकिन उनके सभी प्रयास विफल साबित हुए। इसके बाद लोगों ने देर रात डायल 112 को कॉल किया।
मौके पर पहुंची डायल 112 के कर्मियों को वहां कोई ड्रोन नहीं दिखा। शनिवार को वार्ड चार के बौद्ध बिहार में भी ड्रोन उड़ते दिखे। इस मामले से एसडीओपी भांडेर पूनमचंद यादव को अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने बताया कि अज्ञात ड्रोन के संबंध में पुलिस भी जानकारी जुटा रही हैं। इस मामले में कोई संदिग्ध मामला दिखने पर पुलिस की डायल 112 को कॉल करने का आमजन से आग्रह भी किया गया है। वहीं इस मामले में नगर के लोगों का कहना है कि प्रशासन को ड्रोन के बारे में जानकारी जुटाकर भय को दूर करने का प्रयास करना चाहिए तथा रात्रि में ड्रोन उड़ाने वालों के विरुद्ध कार्रवाही की जाए।
पिछले एक सप्ताह से ड्रोन देखे जाने की अफवाहों ने लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। भांडेर से सटे भिंड जिले के लहार, दबोह और आलमपुर क्षेत्रों से लगातार ऐसी सूचनाएं मिली थी। जहां रात के समय अज्ञात लोग ड्रोन उड़ा रहे हैं। 12 सितंबर को भी यहां कई स्थानों पर लोगों ने रात में आसमान में चमकती रोशनी और भनभनाहट जैसी आवाजें सुनने की बात कही थी। समझा जाता है कि यह ड्रोन आसपास के क्षेत्रों में अज्ञात लोगों द्वारा उड़ाए जा रहे हैं। जिनके बारे में खुलासा जरूरी हो गया है।