नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्वच्छता के जिन सितारों को अपने दामन में संजोने का स्वप्न देखते-देखते देश के बड़े शहरों की आंखे पथरा गईं उन सितारों को इंदौर ने अपने आसमान पर संजो लिया है। गुरूवार को दिल्ली में जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर को सुपर लीग श्रेणी में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया तो मालवा के सिरमौर शहर इंदौर के लोगों ने कुछ यही पंक्तियां याद करते हुए बड़े गर्व से अपनी सफलता को सराहा।
स्वच्छता की दौड़ में अपने मानक ऊंचे कर इंदौर इतना आगे निकल आया है कि प्रतिस्पर्धा करने वाले शहर सशंकित ही रहते हैं कि स्पर्धा में नंबर वन तो इंदौर को ही आना है, उन्हें दूसरा-तीसरा स्थान भी मिल जाए तो बात बन जाए। सफलता की सही कसौटी उसकी निरंतरता ही होती है। स्वच्छता की अष्टसिद्धि प्राप्त करके इंदौर ने दुनिया को बता दिया कि यूं ही कोई शहर इंदौर नहीं हो जाता।
इसके लिए दृढ़ संकल्पित होकर लगातार परिश्रम करना होता है। दुनिया के लिए यह सफलता भले ही विलक्षण हो लेकिन इंदौर के लिए ये एक पड़ाव भर है। इंदौर को अभी लंबी यात्रा तय करनी है। देश के बड़े शहरों से आगे निकलने के बाद इंदौर की नजर दुनिया पर है। स्वच्छता का धवल ध्वज विश्व पटल पर लहराने के संकल्प के साथ इंदौर फिर तैयार है नई ऊंचाइयों को छूने के लिए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा इंदौर को ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटीज’ श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया जाना प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इंदौर के साथ सात अन्य शहरों को भी विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि पूरा मध्य प्रदेश अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत बन चुका है। - डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री
यह सिर्फ रैंक नहीं, यह हमारी सोच, हमारी संस्कृति और हमारे संकल्प की जीत है। मैं शहरवासियों को बधाई देता हूं। सफाईमित्र ही असली नायक हैं। उनका समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना इंदौर की स्वच्छता का असली आधार है। हमारा अगला लक्ष्य इंदौर को स्वच्छता के साथ स्मार्ट और सस्टेनेबल बनाना है। -शंकर लालवानी, सांसद
इंदौर एक बार फिर स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले स्थान पर रहा है। यह इंदौर की आदत, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। मैं सफाईमित्रों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं नागरिकों से आह्वान करता हूं कि 18 जुलाई को जब भी गली में कचरा गाड़ी आए, तो उसका स्वागत करें, सफाईमित्रों का अभिनंदन करें। शहर को अगले स्तर पर ले जाने का संकल्प लें। -पुष्यमित्र भार्गव, महापौर इंदौर
इंदौर ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह जो ठान लेता है, उसे पूरा करके ही दम लेता है। बधाई के पात्र वे सफाईमित्र भी हैं जो हर मौसम में सड़क पर उतरकर शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देते हैं। अब हमारी जिम्मेदारी इस पद पर बने रहने की है। इसके लिए हमें नई ऊर्जा, नए उत्साह के साथ जुट जाना है। - शिवम वर्मा, निगमायुक्त इंदौर नगर निगम