इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News । हिंदी दिवस एवं इंजीनियर्स दिवस के मौके पर प्रदेश के अग्रणी संस्थान श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस (एसजीएसआइटीएस) में मंगलवार को 'आवास पर संवाद' कार्यक्रम हुआ। इसमें इंदौर शहर को प्रधानमंत्री आवास योजना में भी शीर्ष पर लाने को लेकर संवाद हुआ। नगर निगम इंदौर और एसजीएसआइटीएस ने मिलकर कार्यक्रम किया। इसमें कई वक्ताओं ने निर्माण और विकास क्षेत्रों पर बात की और कई प्रश्नों के जवाब भी दिए।
कार्यक्रम आफलाइन और आनलाइन दोनों माध्यमों से किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कनाड़िया क्षेत्र में बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट जिसमें मानिटरिंग अथारिटी नगर पालिका निगम इंदौर है। संस्थान के विद्यार्थियों ने इस प्रोजेक्ट मे बतौर प्रशिक्षु कार्य किया है। संस्थान के विद्यार्थियों को भविष्य में कुशल उद्यमी बनाने के लिए इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था।
छह महीने तक विद्यार्थियों द्वारा नवीन तकनीक के हर बिंदु को समझा गया। प्रोजेक्ट पर काम करने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम में प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। आवास पर संवाद कार्यक्रम में बिल्डिंग मटेरियल्स एंड टेक्नोलाजी प्रमोशन काउंसिल (बीएमटीपीसी) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शैलेश कुमार अग्रवाल ने भी बिल्डिंग बनाने की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी।
आनलाइन कार्यक्रम में जुड़कर एसजीएसआइटीएस के विद्यार्थियों ने भी बिल्डिंग बनाने के विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में सवाल किए। एसजीएसआइटीएस की प्रो. वंदना तारे, सिविल कंसलटेंट डीएस परिहार, प्रधानमंत्री आवास योजना के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर महेश शर्मा, नगरीय प्रशासन भोपाल के इंजीनियर जीएस सलूजा, आइआइटी इंदौर के प्रोफेसर संदीप चौधरी, डाक्टर अभय गुप्ता, डाक्टर अजय गुप्ता, मनीष शाह, अतुल सेठ द्वारा सेशन लिए गए और आनलाइन और प्रत्यक्ष रूप से पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना ने कहा कि इस तरह के आगामी शोध नवाचारों एवं प्रायोगिक दृष्टि को नए अवसर के तौर पर देखते हुए संस्थान द्वारा भविष्य में भी स्वागत किया जाएगा। सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एचके महीयर ने संस्थान में प्रचलित नवीन टेस्टिंग इत्यादि को मंच से अवगत करवाया। साथ ही लाइट हाउस प्रोजेक्ट के महत्वता को साझा किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।