Tennis Indore News: इंदौर में फैजल, लक्षित, रंजीत आगे बढ़े
Tennis Indore News: 15 हजार डालर इनामी आइटीएफ मेन्स वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Mon, 08 Nov 2021 10:45:28 PM (IST)
Updated Date: Mon, 08 Nov 2021 10:49:16 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Tennis Indore News। दूसरी वरीयता प्राप्त फैजल कमर, लक्षित सूद, रंजीत मुरुगुसेन, लोहिताक्ष बद्रीनाथ ने शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के पात्रता दौर के फाइनल राउंड में जगह बनाई।
मप्र टेनिस संगठन द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित 15 हजार डालर इनामी आइटीएफ मेन्स वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त फैजल कमर ने युगल बंसल को 6-3, 6-2 से, पांचवीं वरीयता प्राप्त रंजीत मुरुगेसन ने जतिन दहिया को 6-3, 6-0 से, सातवीं वरीयता प्राप्त लोहिताक्ष बद्रीनाथ ने चिन्मय देव चौहान को 2-6, 7-6, 10-8 से, आठवीं वरीयता प्राप्त मधुविन कामथ ने ब्रिटेन के पार्थ शाह को 6-1, 6-4 से, 12वीं वरीयता प्राप्त लक्षित सूद ने मप्र के आदित्य तिवारी को 6-4, 6-3 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त ऋषि रेड्डी को अजय मलिक ने 1-6, 7-5, 10-7 से पराजित किया।
डेविस कप खिलाड़ी विष्णुवर्धन ने भूपति को हराया
डेविस कप खेल चुके भारत के विष्णुवर्धन ने भूपति साख्तीवेल को 7-5, 6-2 से पराजित किया। अन्य मैचों में रोहन मेहरा ने जगमीत सिंह को 7-6, 6-2 से, 10वीं वरीयता प्राप्त भारत कुमारन ने अर्जुन महादेवन को 6-2, 6-1 से, नौवीं वरीयता प्राप्त फरदीन कमर ने चिराग दुहान को 4-6, 7-6, 1-5 से, छठी वरीयता प्राप्त ईशाक इकबाल ने संदेश कुराले को 6-2, 2-6, 10-6 से, 11वीं वरीयता प्राप्त पृथ्वी सेखर को लक्ष्य गुप्ता ने 6-4, 7-5 से मात दी।
इससे पहले स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ मप्र के खेल निदेशक रवि कुमार गुप्ता और सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर पार्थ राय चौधरी ने किया। भारतीय टेनिस संघ महासचिव अनिल धूपर, मप्र टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, आईटीसी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गढ़ा, ट्रस्टी मुक्तेश सिंह, अर्जुन धूपर, रेफरी शीतल अय्यर मौजूद थीं। संचालन भारतीय जूनियर टीम के कोच साजिद लोदी ने किया।