
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। काले हिरण के मांस तस्करी मामले में आरोपित सलमान पियारजी की जमानत याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। बिश्नोई समाज ने जमानत याचिका पर आपत्ति लेते हुए 50 से ज्यादा वीडियो और फोटो प्रस्तुत किए। कोर्ट रूम में लैपटाप पर इन वीडियो और फोटो चलाए गए। इनमें से कुछ वीडियो में आरोपित कथित रूप से शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है।
कुछ फोटोग्राफ में वह शिकार के बाद वन्यप्राणियों के साथ फोटो भी खिंचवाते दिख रहा है। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है। 65 किलो काले हिरण मांस तस्करी में इम्तियाज खान, जौहर हुसैन और सलमान पियारजी को गिरफ्तार किया था। वन विभाग ने जप्त मोबाइल से डेटा रिकवर किया है, जिसमें शिकार करते हुए वीडियो-फोटो मिले हैं। साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी निकाला है। इसमें आरोपितों की लोकेशन जंगल में मिली है।
यहां तक कि इनके बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई है। पिछले महीने जोगेश्वरी मुंबई से सुबाह को भी गिरफ्तार किया। मंगलवार को सलमान पियारजी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। बिश्नोई समाज की ओर से एडवोकेट मनीष यादव ने आपत्ति प्रस्तुत की है। उन्होंने मंगलवार को कोर्ट को बताया कि आरोपितों के मोबाइल की जांच में शिकार से जुड़े 50 से ज्यादा वीडियो जांच एजेंसी को मिले हैं। शिकार से जुड़े कई प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं। मालूम हो कि यह मामला काफी चर्चित हुआ था। बिश्नोई समाज ने इस मामले को उठाया था।