
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रामनवमी के अवसर पर रविवार शाम खरगोन में निकले चल समारोह पर हुए पथराव में घायल खरगोन के जमींदार मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय शिवम पुत्र पुरुषोत्तम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। रविवार देर रात करीब दो बजे उसका आपरेशन किया गया। आपरेशन करने वाले डा. प्रणव घोडगांवकर ने बताया कि बालक के सिर में गंभीर चोट आई है। सिर की हड्डी टूट गई है। खून का थक्का भी जम गया था। आपरेशन के बाद सोमवार देर रात तक बालक को होश नहीं आया।
डा. घोडगांवकर ने बताया कि घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। हम उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि शिवम की गंभीर हालत देखते हुए खरगोन के डाक्टरों ने उसे इंदौर रैफर कर दिया था। उस वक्त तक शिवम को थोड़ा बहुत होश था, मगर इंदौर लाते वक्त वह बेहोश हो गया।
सड़क हादसे में महिला की मौत
इंदौर। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह पति और बच्ची के साथ बाइक से देवास माता टेकरी पर दर्शन करने जा रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया। शिप्रा पुलिस के मुताबिक इंदौर के गौरीनगर निवासी सुदर्शन सिंह, पत्नी ममता और चार वर्षीय बेटी वैष्णवी के साथ बाइक से रविवार दोपहर देवास माता टेकरी पर दर्शन के लिए जा रहे थे। डकाच्या के पास उनकी बाइक को पीछे से एक ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी ममता के सिर में गंभीर चोट आई। सभी को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया, जहां रविवार-सोमवार की दरमियानी रात ममता ने दम तोड़ दिया।
ट्रेन से कटा युवक, मौत
इंदौर। ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की सोमवार सुबह मौत हो गई। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक मृतक मूल रूप से दमोह का रहने वाला था और यहां रुचि सोया फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस को पंचवटी कालोनी के यहां रेलवे लाइन पर व्यक्ति का शव मिला था। तलाशी में मिले मोबाइल फोन के नंबरों पर संपर्क करने पर मृतक की पहचान दुर्गेश निवासी दमोह के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह दो महीने पहले ही काम के सिलसिले में इंदौर आया था।
होटल संचालक की उपचार के दौरान मौत
इंदौर। एक होटल संचालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि उसे दमे की बीमारी थी, जिससे वह परेशान था और उसने हाथ की नस काट ली थी। हीरानगर थाना पुलिस के मुताबिक 58 वर्षीय भवानी शंकर निवासी न्यू खातीपुरा ने पिछले दिनों हाथ की नस काट ली थी। उन्हें उपचार के लिए स्वजन एक निजी अस्पताल लेकर गए थे। बाद में उन्हें एमवाय अस्पताल रैफर किया जहां रविवार रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वे कई सालों से दमे की बीमारी से परेशान थे। उनकी लवविहार में होटल है, जिसे बेटा संचालित करता है।