इंदौर के कैलाश पार्क में सीवरेज की समस्या दूर करने में निगम ने की मशक्कत
चोक हो चुकी ड्रेनेज लाइन को चालू करने का प्रयास किया जा रह है, पर निगम को अभी तक सफलता नहीं मिली।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 29 Oct 2021 05:19:17 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Oct 2021 05:19:17 PM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मल्हारगंज क्षेत्र के कैलाश पार्क में शुक्रवार को निगम की टीम ने ड्रेनेज चेम्बर की सफाई की मशक्कत की। यहां पर पिछले चार-पांच दिन से निगम द्वारा चोक हो चुकी ड्रेनेज लाइन को चालू करने का प्रयास किया जा रह है लेकिन निगम को अभी तक सफलता नहीं मिली। निगम के जोनल अधिकारी धीरेन्द्र बायस के मुताबिक यहां पर काफी पुरानी ड्रेनेज लइान है जो किसी कारण बंद हो गई।
यह संभावना है कि चेम्बर का निचला हिस्सा धस गया है। शुक्रवार को हमने कैलाश पार्क में चेम्बरों की सफाई के लिए तीन से चार डिवाटरिंग वाहन व प्रेशर वाहन लगाए। इनके माध्यम से ड्रेनेज लाइन में जमा पानी को खाली करने का प्रयास किया गया। फिलहाल सीवरेज लाइन का प्रवाह शुरु हुआ है और चेम्बर से पानी भी निकाला जा रहा हैं।
इसके अलावा डिसिल्ट रिक्शा के माध्यम से चेम्बर की गाद निकाली जा रही है। पिछले दो दिनों से सुबह 9 से रात 8 बजे तक चेम्बरों को खाली करने का काम किया जा रहा है। यह संभावना जताई जा रही है कि यह ड्रेनेज लाइन पुरानी है, इस वजह से इसमें कचरा भी आने के कारण लाइन चोक हुई है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन चोक होने के कारण नार्थ राजमोहल्ला के कई घरों में नर्मदा के पाइप लाइन व बोरिंग में भी सीवरेज का पानी उतर रहा है। इसके कारण यहां के लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है।