इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Electricity Company Transfer Indore । आइपीडीएस घोटाले के लगातार खुलासों के बाद पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में गुरुवार को छह अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इनमें बिजली कंपनी में दूसरे नंबर के अधिकारी माने जाने वाले कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे का नाम भी शामिल है। नईदुनिया ने इस मामले में लगातार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की हैं।
मोहासे के कार्यकाल और देखरेख में ही 2017 में आइपीडीएस प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। लेन-देन की चर्चा की रिकार्डिंग वायरल होने से विवादों में आए अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक शर्मा को भी निलंबित किया गया है। शर्मा को इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच किए जाने की पुष्टि बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने की है। अधीक्षण यंत्री इंदौर शहर को भी बदल दिया गया है। दफ्तर का समय खत्म होने के बाद शाम करीब 6.30 बजे बिजली कंपनी के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार पाटीदार के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया। आदेश के बारे में शाम तक भी कंपनी के मुख्यालय में पदस्थ बड़े अफसरों को भनक नहीं लगी। सबसे ऊपर बिजली कंपनी के कार्यपालक निदेशक मोहासे का नाम था। उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय से हटाकर कार्पोरेट अफेयर्स शाखा भेजा गया है। इसे लूप लाइन वाली पदस्थापना माना जा रहा है।
मोहासे आइपीडीएस के पहले डायरेक्टर थे और ढाई साल तक प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। बाद में कंपनी के कार्यपालक निदेशक रहते हुए आइपीडीएस की गड़बड़ियों की जांच और गड़बड़ियां दबाने के आरोप भी उन पर लगते रहे। बीते दिनों मोहासे को लेेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) और उससे पहले लोकायुक्त में भी शिकायतें हो चुकी हैं। उज्जैन में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य अभियंता पुनीत दुबे को मोहासे की जगह इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में भेजा गया है। इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ बीएल चौहान को उज्जैन क्षेत्रीय कार्यालय भेज दिया गया है। इंदौर शहर के अधीक्षण यंत्री कामेेश श्रीवास्तव का तबादला मुख्य सतर्कता दफ्तर किया गया है। मंदसौर में पदस्थ मनोजकुमार शर्मा अब इंदौर शहर के नए अधीक्षण यंंत्री होंगे। कार्यपालन यंत्री सुधीर आचार्य को एलटी एएमआर सेल से हटाकर मंदसौर में अधीक्षण यंत्री बनाया गया है।
रिकार्डिंग सामने आने पर करनी पड़ी कार्रवाई
आइपीडीएस ठेकेदार से लेन-देन की बातचीत करती दो रिकार्डिंग सामने आने के बाद बिजली कंपनी को शर्मा पर भी कार्रवाई करनी पड़ी। उन्हें बुधवार शाम फोर्स लीव पर जाने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को शर्मा छुट्टी पर रहेे। इस दौरान उन्हें निलंबित किए जाने की खबर थी। हालांकि निलंबन का आदेश अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है। हालांकि एमडी बिजली कंपनी ने पुष्टि की कि शर्मा को क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच किया गया है। शर्मा ने नईदुनिया को बताया कि उन्हें निलंबन की सूचना मिली है लेकिन आदेश नहीं मिला है।