इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि DAVV Online Exam Indore। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर की आफलाइन परीक्षा होनी है। ये परीक्षाएं मई में ली जाएंगी। इसके लिए अगले सप्ताह तक प्रत्येक कोर्स का टाइम टेबल घोषित कर दिया जाएगा। आफलाइन परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तैयारियां में जुटा है। परीक्षा से जुड़े नए दिशा-निर्देश जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। ये बातें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी ने कही।
उन्होंने मंगलवार दोपहर 'हेलो नईदुनिया' कार्यक्रम के जरिए फोन पर विद्यार्थियों के परीक्षा और रिजल्ट से जुड़े सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने परीक्षाएं कुछ समय के लिए आगे बढ़ाई हैं। 25 अप्रैल तक संक्रमण की स्थिति की समीक्षा होगी। उसके आधार पर विभाग से निर्देश मिलेंगे। तब तक विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं करेगा, इसलिए विद्यार्थियों को मई में परीक्षा के हिसाब से अपनी तैयारी रखनी चाहिए।
विद्यार्थियों के सवाल- विशेषज्ञ के जवाब
सवाल: पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कब और किस पद्धति करवाई जाएगी? - तेजकरण जाट
जवाब: पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट आगामी कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। फिर चौथे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर आवेदन बुलवाएंगे। वैसे अभी तक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा आफलाइन करवाने के निर्देश मिले हैं। उसके मुताबिक परीक्षा मई में ली जाएगी।
सवाल: यूजी पाठ्यक्रम के लिए पांच वर्ष की समय सीमा खत्म कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग के छूट देने के बावजूद विवि रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है। ऐसा क्यों? - अभिजीत पांडे
जवाब: कोर्स पूरा करने के लिए समय सीमा की बाध्यता खत्म जरूर हो गई है मगर इसके लिए विवि में अधिकारियों की बैठक होना है। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। हालांकि जिन विद्यार्थियों की समयसीमा पूरी हो चुकी है। उनके रिजल्ट तैयार हैं। बैठक का फैसला आने के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 10 दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सवाल: एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अभी तक नहीं हुई है। परीक्षा कब और किस पद्धति से करवाई जाएगी? - मेघना वर्मा
जवाब: एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा इसलिए शुरू नहीं हुई है, क्योंकि कुछ कालेजों की संबद्धता अटकी हुई है। जैसे ही कालेज ये प्रस्तुत कर देगा। वैसे ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि ला की सारी परीक्षाएं आनलाइन होगी।
सवाल: संक्रमणकाल में मेडिकल कोर्स की आफलाइन परीक्षा करवाई जाएगी? एमबीबीएस-बीडीएस की परीक्षा आनलाइन आयोजित नहीं हो सकती क्या? - पंकज प्रजापति
जवाब: मेडिकल कोर्स की परीक्षा न तो आनलाइन और न ओपन बुक पद्धति से करवाई जा सकती है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) ने इनकी आफलाइन परीक्षा करवाने के निर्देश दे रखे हैं। वैसे एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस की परीक्षाएं अगले महीने करवाने की तैयारी चल रही है। हालांकि मेडिकल कोर्स में विद्यार्थियों की संख्या कम है। इसके लिए केंद्र पर विद्यार्थियों के बीच आसानी से शारीरिक दूरी रखी जा सकती है।
सवाल: बीए फाइनल ईयर का टाइम टेबल कब जारी होगा? - आंचल
जवाब: यूजी फाइनल ईयर की सारी परीक्षाओं का टाइम टेबल 10 अप्रैल के बाद जारी किया जाएगा।
सवाल: बीकाम फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा? - हरप्रीत सिंह
जवाब: यूजी फर्स्ट-सेकंड ईयर की परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होगी। सभी विषय के प्रश्न पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। विद्यार्थियों को पांच दिन में जवाब लिखकर कापियां जमा करनी होगी। साथ ही कालेज से इंटरनल मार्क्स मिलेंगे। दोनों अंकों का मूल्यांकन कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
सवाल: एमकाम सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा कब करवाई जाएगी? - जेनब बोहरा
जवाब: पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक पद्धति से जून में करवाई जाएगी। मई में परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
सवाल: आनलाइन व ओपन बुक पद्धति में गोपनीयता किस तरह बरती जा रही है? - नरसिंह
जवाब: आनलाइन और ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाने को लेकर गोपनीयता से जुड़े नियम व व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। आनलाइन परीक्षा को लेकर आइटी सेंटर नई व्यवस्था करने में जुटा है।
सवाल: बीएएलएलबी नौवें और 10वें सेमेस्टर की परीक्षा अभी तक नहीं हुई है, जबकि कोर्स अवधि खत्म होने आई है। सितंबर में सिविल जज परीक्षा होनी है। ऐसे में विद्यार्थियों का परीक्षा में बैठने को लेकर संकट खड़ा हो गया है? - उर्वशी सोलंकी
जवाब: बीएएलएलबी आठवें सेमेस्टर का रिजल्ट बन चुका है। तीन चार दिन में घोषित होगा। उसके बाद नौवें सेमेस्टर की आनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी। अगर विद्यार्थी राजी हुए तो जुलाई-अगस्त में 10वें सेमेस्टर की परीक्षा करवाने को विश्वविद्यालय तैयार है।