इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि DAVV News Indore । नेशनल काउंसिल फार टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त कोर्स में दाखिले को लेकर तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। 36 हजार सीटों के लिए महज 18 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए है। दस्तावेज सत्यापित करने का समय भी निकल चुका है। अब विद्यार्थियों की मेरिट बनाई जाएगी। उसके आधार पर कालेज व सीट अावंटन किए जाएंगे। यह सूची उच्च शिक्षा विभाग 25 सितंबर को जारी करेगा, जबकि छात्र-छात्राओं के पास फीस भरने के लिए पांच दिन का समय रहेगा। 30 सितंबर तक आनलाइन फीस देना है।
बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड सहित अन्य चार कोर्स की 36 हजार सीटें खाली है। 12 से 16 सितंबर के बीच काउंसिलिंग के तीसरे चरण को लेकर रजिस्ट्रेशन हुए। सीटों की तुलना में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। करीब 18 हजार विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स में दिलचस्पी बताई है, जिसमें 14 हजार विद्यार्थियों के दस्तावेज जांचे गए है। बीएड की 28 हजार सीटों पर 15 हजार आवेदन हुए है। एमएड की 2027 सीटों के लिए 755 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किए थे। उनमें से भी 540 विद्यार्थियों ने दस्तावेज सत्यापित करवाए है। बीपीएड की 1121, एमपीएड की 71 सीटें खाली है।
अब 14 हजार छात्र-छात्राओं के दस्तावेज के आधार पर मेरिट तैयार होगी। 25 सितंबर को विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की जाएगी। कम रजिस्ट्रेशन होने से सीटें खाली रहने की नौबात आ चुकी है। वैसे कालेज संचालक कालेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) की मांग करने लगे है। बताया जाता है कि उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही सीएलसी राउंड की घोषणा कर सकती है। अशासकीय महाविद्यालय संचालक संघ के अध्यक्ष अभय पांडे ने बताया कि खाली सीटों की संख्या ज्यादा है। अब विभाग को सीएलसी राउंड के लिए पत्र लिखा है। मामले में अगले सप्ताह बैठक होना है।